नोएडा में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर गरजेगा बुलडोजर! बाजारों में जाम, आमजन परेशान
Bulldozer Action in Noida नोएडा शहर के सेक्टर- 27 में दुकानदारों और रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इसके अलावा यहां पर अवैध पार्किंग भी बनाई गई है। जिस कारण से हर रोज आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य बाजार के हालत तो और ज्यादा खराब हैं। लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा शहर के सेक्टर- 27 में जाम की समस्या से लोग परेशान है। दुकानदारों व रेहड़ी वालों की ओर से किए गए अतिक्रमण व वाहन चालकों द्वारा की गई अवैध पार्किंग ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सेक्टरों में हर वक्त जाम की समस्या बनी रहती है।
नागरिकों ने बताया कि सेक्टर में किसी न किसी रूप में अतिक्रमण का सामना करना पड़ता है। सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से सड़क सिकुड़ती जा रही है। सड़क के गुजरने वालों के साथ ही वाहन चालक भी परेशान हैं। वहीं मुख्य बाजार के हालत बदतर हो चुके हैं।
यहा संचालकों व दुकानदारों ने आधा से अधिक समान रोड पर ही सजा रखा है। सर्विस लेन न होने के कारण लोग परेशान है। सबसे ज्यादा समस्या डी ब्लॉक में है, वहां रेहड़ी वालों का कब्जा है। शाम होते ही अतिक्रमण ज्यादा बढ़ जाती है।
इंदिरा मार्केट में इ व एफ ब्लॉक में स्थानीय अपनी गाड़ी घर तक नहीं ला पाते हैं। ट्रैफिक होने के कारण आपातकालीन स्थिति में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई पर कोई निदान नहीं मिला।
पार्किंग की व्यवस्था नहीं है
निवासियों ने बताया कि सुयोजित ढ़ग से पार्किंग की व्यवस्था न होने से परेशानी बढ़ रहा है। ग्राहक वाहन को सड़क पर खड़ा कर दुकानों पर चले जाते है। वहीं वाहनों के मार्ग पर खड़ा होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है।पार्कों की स्थिति खस्ताहाल
सेक्टर में पार्क की स्थिति बुरी है। पार्कों के झूले टूटे हैं। डी ब्लॉक के रबड़ मैट टूटे हैं। पार्कों में बच्चे खेलने जाते हैं। साथ ही बुजुर्ग टहलने जाते हैं। पर इन समस्याओं के कारण उनका वहां जाना मुश्किल हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सेक्टर की नालियां चोक है
सेक्टर में अधिकांश नालियां ढकी नहीं हैं व चोक है। सेक्टर के ए,बी ,जी, एच, आई की नालियां चोक है। वहां सीवर ओवरफ्लो है। जो की 40 वर्ष पुरानी है। जिससे मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। जिससे कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बना रहता है।नालियां खुली व चोक है। जिससे आए दिन लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मच्छरों व बदबू की समस्या के कारण कई प्रकार के बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। - मदन लाल शर्मा महासचिव सेक्टर -27इंदिरा मार्केट ई व एफ ब्लॉक में स्थानीय लोग अतिक्रमण की समस्या से काफी ज्यादा परेशान है। वह अपने घरों तक अपनी गाड़ियां नहीं ला पाते। - एस के वर्मा, कोषाध्यक्ष सेक्टर -27 सेक्टर में पार्क तो है, लेकिन उसमें कई झूले टूटे है। बच्चों व बुजुर्गों को इससे सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। - अशोक जैन, स्थानीय सेक्टर -27यह भी पढ़ें: Noida Murder: दुकान पर सामान लेने को लेकर दो ग्राहकों में विवाद, चाकू गोदकर शख्स की हत्यासेक्टर में दुकानदारों व रेहड़ी वालों का अतिक्रमण है। वाहन चालकों द्वारा की गई अवैध पार्किंग ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। असामाजिक तत्वों का सेक्टर में आना जाना बढ़ गया है। लोग आपातकाल में भी अपने घरों से निकल नहीं पाते है। राजीव गर्ग, अध्यक्ष सेक्टर - 27