Move to Jagran APP

नोएडा एयरपोर्ट के पास खरीदें प्लॉट, YEIDA ने दिया घर बनाने का मौका; अब तक 28 हजार से अधिक आवेदन

YEIDA Residential Plot Scheme यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने नोएडा एयरपोर्ट के पास अपनी आवासीय भूखंड योजना शुरू की है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। YEIDA के सीईओ ने बताया कि योजना में दस फीसदी पंजीकरण राशि के साथ ही 28867 आवेदन भरे जा चुके हैं। इस लेख के माध्यम से पढ़ें खबर से संबंधित बाकी अपडेट।

By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 30 Jul 2024 03:38 PM (IST)
Hero Image
YEIDA ने सबको दिया घर बनाने का मौका। फाइल फोटो
 जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। (YEIDA Residential Plot Scheme) यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना समाप्त एक सप्ताह का समय बचा है। योजना में अब तक 28867 आवेदन आ चुके हैं। वहीं 74939 लोगों ने योजना में आवेदन के लिए पंजीकृत किया है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि योजना समाप्त होने तक आवेदकों की संख्या काफी बढ़ जाएगी।

यमुना प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में पहली आवासीय भूखंड योजना पांच जुलाई को निकाली थी। इस योजना में कुल 361 भूखंड हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 280 भूखंड हैं। प्राधिकरण सीईओ ने बताया कि योजना में दस प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ रविवार तक 28867 आवेदन भरे जा चुके हैं। 74939 आवेदकों ने पंजीकरण कर ब्रोशर खरीदा है।

सबसे अधिक आवेदन 120 वर्गमीटर श्रेणी में

योजना में सबसे अधिक आवेदन 120 वर्गमीटर श्रेणी में हुए हैं। इसमें 11606 आवेदन हुए हैं। वहीं 162 वर्गमीटर श्रेणी में 7784, 200 वर्गमीटर श्रेणी में 387, 300 वर्गमीटर श्रेणी में 10253, पांच सौ वर्गमीटर श्रेणी में 1432, एक हजार वर्गमीटर श्रेणी में 454 व चार हजार वर्गमीटर श्रेणी में 123 आवेदन हुए हैं।

लॉटरी से होगा ड्रा

आवासीय भूखंड योजना में आवेदन करने वालों की किस्मत का फैसला 20 सितंबर को होगा। योजना में मिले आवेदकों के नाम की पर्ची निकाल कर भूखंड का आवंटन किया जाएगा।

सबसे पहले विकल्प एक चुनने वालों को मौका मिलेगा ।इसके सापेक्ष भूखंडों की संख्या अधिक होने पर विकल्प दो और तीन के आवेदकों को ड्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

बढ़ सकती है भूखंडों की संख्या

आवासीय भूखंड योजना में भूखंडों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। यमुना प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश रेरा में करीब 500 भूखंड का प्रस्ताव पंजीकरण के लिए भेजा है।

अगर रेरा इस भूखंड योजना समाप्त होने से पहले स्वीकृति प्रदान कर देता है तो इन भूखंडों को मौजूदा योजना में शामिल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आवेदन की तिथि में भी वृद्धि की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सके।

यह भी पढ़ें: Traffic Alert: दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा आने वाले सावधान, डायवर्जन के चलते लग रहा है भीषण जाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।