Noida Accident: तेज रफ्तार कार यूनीपोल के खंभे से टकराई, तीन युवकों की मौत
Noida Car Accident नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेस-वे पर एक कार पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में पहचान की गई है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह यहां एक टियागो कार एक्सप्रेस-वे के किनारे लगे यूनीपोल के खंभे से टकरा गई। गंभीर हालत में तीनों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। पुलिस ने स्वजन को जानकारी दी गई है। मृतकों के पिता नोएडा प्राधिकरण में संविदा पर जूनियर इंजीनियर है।
पुलिस का कहना है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे वे दिल्ली की ओर से एक टियागो कार आ रही थी। अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वह सेक्टर-125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास यूनीपोल के खंभे से टकरा गई।कार के एयर बेग नहीं खुले, जिससे तीनों को गंभीर चोट लगी। मौके से गुजर दे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर थी कार
मृतकों में दो की पहचान ईशान व आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में पहचान हुई है। जिस समय कार पोल से टकराई 100 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार थी।सामने से टकराने की वजह से आगे का हिस्सा डैमेज हुआ है। मृतकों के अधिकांश चोट सिर में लगी। जिससे तीनों को ही बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया था। सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने यातायात और लोगों की भीड़ वहां से हटाया। यातायात सामान्य किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।