Greater Noida: पांच स्कूलों में ब्लैक बोर्ड पर हिंदी के शब्दों को लिखकर CDO ने लीं छात्रों की परीक्षा
सीडीओ ने कक्षा पांच में ब्लैक बोर्ड पर हिंदी के शब्दों को लिख कर छात्रों की परीक्षा लीं। उन्होंने छात्रों को अपने पास बुला कर ब्लैक बोर्ड पर लिखे शब्दों को पढ़वाया। छात्रों के द्वारा सभी शब्दों को सही पढ़ने पर उन्होंने छात्रों के साथ शिक्षकों की भी तारीफ की।
By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 19 Nov 2022 03:53 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा, अंकुर त्रिपाठी। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को जांचने के लिए जिले के पांच स्कूलों में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र पहुंचे। उन्होंने प्रायमरी स्कूल मलकपुर, प्रायमरी स्कूल बेगमाबाद, कंपोजिट स्कूल लखनावली, प्रायमरी स्कूल सुतियाना और कंपोजिट स्कूल कुलेशरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। इसके साथ ही शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्रों और शिक्षकों से जानकारी ली ।
प्रायमरी स्कूल मलकपुर में उन्होंने कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पढ़ाने की शिक्षकों ने क्या कार्य योजना तैयार की है। इसकी जानकारी शिक्षकों से लीं। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र(सीडीओ) ने कक्षा पांच में ब्लैक बोर्ड पर हिंदी के शब्दों को लिख कर छात्रों की परीक्षा लीं। उन्होंने छात्रों को अपने पास बुला कर ब्लैक बोर्ड पर लिखे शब्दों को पढ़वाया। छात्रों के द्वारा सभी शब्दों को सही पढ़ने पर उन्होंने छात्रों के साथ शिक्षकों की भी तारीफ की।
ये भी पढ़ें- Noida Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो विस्तार को जल्द मिल सकती है मंजूरीउन्होंने स्कूल में ही संचालित आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी की कार्यकत्री से पूछा कि बाल वाटिका के नन्हें मुन्ने बच्चों को किस विधि से पढ़ाया जाता है। उन्होंने अन्य स्कूलों में पहुंचकर छात्रों को पढ़ाने के साथ अन्य कौन कौन सी गतिविधियां कराई जाती है इसके बारे में छात्रों और शिक्षकों से पूछा। एक स्कूल में शिक्षिका ने छात्रों को किताबें न मिलने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की। उन्होंने किताबें न मिलने का कारण संबंधित अधिकारी से फोन के माध्यम से पूछा है और जिन छात्रों को किताबें नहीं मिली है। उन्हें तत्काल किताबें उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या जायसवाल को निर्देशित किया ।
ये भी पढ़ें- Noida: अंडर ग्राउंड रिजर्व वाटर में मिलाया जाएगा गंगाजल, पानी की गुणवत्ता में होगा सुधार; 1800 से 800 होगा TDS
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।