Move to Jagran APP

Greater Noida: बच्चे को किडनैप कर मांगे 30 लाख, पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

Noida Child kidnapping Case ग्रेटर नोएडा के इकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र में किराना व्यापारी के 11 साल के बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने घटना के पर्दाफाश में अहम भूमिका निभाई है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 03 Oct 2022 04:35 PM (IST)
Hero Image
Child kidnapping Case: ग्रेटर नोएडा में 11 साल के बच्चे का अपहरण कर बदमाशों ने मांगी 30 लाख की फिरौती
ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। इकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित लुकसर गांव के रहने वाले किराना व्यापारी के 11 साल के बेटे अर्थ का रविवार रात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी। सोमवार सुबह आठ बजे के करीब फिरौती मांगने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश शिवम को पुलिस ने मार गिराया है। उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज थे। 

रेकी के बाद अपहरण की घटना को दिया अंजाम

इससे पहले मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विशाल और ऋषभ के रूप में हुईl दोनों लुकसर गांव में ही किराए पर रह रहे थे। रेकी करने के बाद दोनों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
Noida Video Viral: भाजपा जिला मंत्री के नेम प्लेट लगी थार पर युवक ने किया स्टंट, पुलिस ने दिए जांच के आदेश

बदमाशों के कब्जे से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद 

बदमाशों के कब्जे से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने घटना के पर्दाफाश में अहम भूमिका निभाई। 

पुलिस आयुक्त ने टीम को दिया 50000 का इनाम 

 घर वालों के पास वापस पहुंचने पर 11 साल के बच्चे अर्थ के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 50000 का इनाम दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।