Noida: फतेहपुर से सिम मंगाकर ठगी का धंधा करते थे चीनी नागरिक, तीन खातों में ट्रांसफर किए गए 102 करोड़ रुपये
Noida News एक साल में तीन खातों में ट्रांसफर किए गए ठगी के 102 करोड़ रुपये। आरोपित की महिला मित्र नेपाल में रहकर ठगी कर रही है। फतेहपुर का रहने वाला विधुर तिवारी नाम का व्यक्ति चीन के नागरिकों को एक्टिवेट सिम सप्लाई करता था।
By Praveen SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 17 Oct 2022 08:13 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। भारतीय नागरिकों से लाइक कराने के नाम पर करोड़ों की आनलाइन ठगी करने वाले दोनों चीनी नागरिक फेंग चेनजिन व यूआंग कुआन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक्टिवेट सिम मंगाते थे। यह सिम उनको फतेहपुर का ही रहने वाले विधुर तिवारी सप्लाई करता था। सिम का प्रयोग ठगी के धंधे में किया जाता था।
विधुर प्रत्येक सिम के बदले तीन हजार रुपये चीन के नागरिकों से लेता था। वह फतेहपुर में सिम बेचने का स्टाल गांव-गांव में लगाता है। एसटीएफ की जांच में यह भी पता चला है कि दोनों आरोपितों ने पिछले एक साल में तीन अलग-अलग खातों में 102 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
एसटीएफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश
यह रकम ठगी के माध्यम से अर्जित की गई थी, जो कि हवाला के माध्यम से विदेश भेजी गई। एसटीएफ को इस गिरोह का पर्दाफाश करने की राह हैदराबाद में पकड़ी गई युवती ली होनजन ने दिखाई। उसको हैदराबाद की साइबर सेल ने ऐसे की ठगी के मामले में पकड़ा था। हैदराबाद पुलिस से मिली खास सूचना के आधार पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है।Noida: STF ने गिरफ्तार किए दो चीनी, वीडियो लाइक कराने के नाम पर करते ठगी; क्रिप्टो करेंसी से विदेश भेजते रकमपकड़े गए दोनों आरोपितों की दो महिला मित्र है, जो कि इन दिनों नेपाल में रहकर यही ठगी का धंधा कर रही है। आरोपितों ने ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क स्थित होटल में ठिकाना बना रखा था। एक दिन का किराया दस हजार रुपये थे। आरोपित पिछले एक साल से ज्यादा से यह किराया दे रहे है। हालांकि समय-समय पर होटल बदल देते थे, लेकिन हमेशा महंगे होटल में ही कमरा किराए पर लेते थे, जिससे कि किसी को कोई शक न हो।
कभी आर्डर नहीं किया खाना
लंबे समय से होटल में रहने के बाद भी चीन के नागरिक कभी फोन पर आर्डर खाना नहीं करते थे। वह हमेशा नीचे रेस्टोरेंट पर जाकर खाना खाते थे, जिससे कि कोई वेटर या कर्मचारी कमरे में आकर यह न देख सके कि चीन के नागरिकों के कमरे में इतने ज्यादा सिम व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस मौजूद है।Noida Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ दो लुटेरों को लगी गोली, जबकि तीन बदमाश फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।