Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पिछले साल एक्जाम में हुआ था फेल, जब दोबारा बिगड़ा अंग्रेजी का पेपर तो छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

ग्रेटर नोएडा की महागुन माइवुड्स सोसाइटी में एक छात्र ने कूदकर जान दे दी है। वह 12वीं का छात्र था और उसका अंग्रेजी का पेपर खराब हो गया था। इसी के बाद तनाव में आकर छात्र ने ऐसा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि छत पर करीब 20 मिनट तक अकेला बैठा रहा फिर नीचे छलांग लगा दिया।

By Praveen Singh Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 22 Feb 2024 07:56 PM (IST)
Hero Image
महागुन माइवुड्स सोसाइटी में 12वीं के छात्र ने कूदकर दी जान (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में महागुन माइवुड्स सोसाइटी में 12 वीं के एक छात्र ने 22वें मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि छात्र का अंग्रेजी का पेपर खराब हो गया था। इसके बाद से तनाव में था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के बाद माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

अंग्रेजी का पेपर खराब गया

पुलिस के मुताबिक, सोसायटी के टावर नंबर चार की छत से छात्र ने छलांग लगाई थी। जांच में पता चला कि छात्र अदवित मिश्रा अपने परिवार के साथ सोसायटी में रहता था। बृहस्पतिवार को उसकी बोर्ड की परीक्षा थी। उसका अंग्रेजी का पेपर उसका खराब गया था। 

छत पर 20 मिनट बैठा रहा अकेला

इससे वह तनाव में आ गया। घर आने के बाद छात्र सोसायटी की छत पर गया और बीस मिनट तक बैठा रहा। खास बात है कि मृतक छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन है। वह पिछले साल 12वीं कक्षा में फेल हो गया था। इसके बाद वह इस साल दूसरी बार 12 वीं की परीक्षा दे रहा था। 

छात्र इन बातों का रखें ध्यान 

  • यदि पेपर खराब हो जाएं तो हौंसला न हारे, पेपर दोबारा-तिबारा दे सकते है, लेकिन जिंदगी एक बार ही मिलती है
  • जो प्रश्न आए उसे पहले लिखें और अंक के हिसाब से ही प्रश्नों का उत्तर लिखें।
  • परीक्षा से एक रात पहले अच्छी और गहरी नींद लें इससे परीक्षा वाले दिन आप तरोताजा रहेंगे। तनावमुक्त होकर परीक्षा दें।
  • यदि परीक्षा से पहले तैयारी अधूरी रह गई हो तो अपने शिक्षक से जरूर बात करें और सहयोग लें।
  • छोटे लक्ष्य के साथ पढ़ाई करें और छोटे-छोट लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े।

अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान

  • बच्चे की परीक्षा के दौरान अभिभावक खुद को भी रखें तनावमुक्त
  • बच्चों पर पढ़ाई को लेकर निगरानी का तरीका बदलें, हमेशा उन पर नजर न बनाकर रखें
  • बच्चा जैसा चाहे, वैसा करने दें बस एक बात का ध्यान दें कि अगर बच्चा देर रात पढ़ रहा है तो जब वो सोए तो आठ घंटे की नींद ज़रूर ले
  • बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव कभी न बनाए
  • एग्जाम टाइम में अपने बच्चे का सहायक बनें
  • परीक्षा का तनाव बच्चे को महसूस न होने दे

यह भी पढ़ें- 

Noida Crime: कैब लूटने में नाकाम होने पर ड्राइवर को चाकू से गोदा, बचाव में अंगुलियां भी कटीं; ग्राहक बनकर बैठे थे लुटेरे

Noida Authority Plot Scheme 2024: नोएडा में घर बनाने का मौका, अथॉरिटी ने निकाली आवासीय प्लॉट योजना

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर