Move to Jagran APP

Noida News: ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान युवक से हुआ प्यार, घरवालों से नाराज होकर पंजाब भाग गई 12वीं की छात्रा

ग्रेटर नोएडा से लापता हुई 12वीं की छात्रा लुधियाना में मिली। छात्रा घरवालों से नाराज होकर प्रेमी के पास चली गई थी। एक साल पहले ऑनलाइन गेम खेलते दौरान उसे युवक से प्यार हो गया था। वह घर से दुकान जाने के बहाने निकली थी।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:00 AM (IST)
Hero Image
Noida: ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान युवक से हुआ प्यार, घरवालों से नाराज होकर पंजाब भाग गई 12वीं की छात्रा
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी में रहने वाली 12वीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है। छात्रा घर से कहकर निकली थी कि वह दुकान पर सामान लेने जा रही है। उसके बाद से वह वापस नहीं आई।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर मिली छात्रा की अंतिम लोकेशन

पुलिस ने अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस को छात्रा की अंतिम लोकेशन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा के लापता होने को लेकर प्रेम-प्रसंग की बात सामने आयी है। पुलिस का दावा है कि लोकेशन के आधार पर छात्रा को बरामद कर लिया गया है।

लुधियाना में मिली छात्रा

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गायब हुई 12वीं की छात्रा लुधियाना में मंगलवार रात नौ बजे के करीब मिली है। घरवालों से नाराज होकर छात्रा एक युवक के पास चली गई थी। पूछताछ में पता चला कि छात्र एक साल पहले आनलाइन गेम खेलने के दौरान एक युवक के संपर्क में आयी थी। उसे युवक से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों की फोन पर लगातार बात होती रही। पुलिस लुधियाना से छात्रा को बरामद कर ग्रेटर नोएडा लायी है।

ये भी पढ़ें- 

Gautam Buddha University: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का हिस्सा बनेगा जिम्स, मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ

Noida News: लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर शोरूम संचालक ने की आत्महत्या, डिप्रेशन में था शख्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।