Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CM योगी 24 अगस्त को करेंगे टेक्नीशियन वर्ल्ड कप का शुभारंभ, 46 देश के खिलाड़ी होंगे शामिल

Noida News यूपी के नोएडा में रोबोटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस टेक्नीशियन वर्ल्ड कप का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस चैंपियनशिप में 46 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। बताया गया कि प्रतियोगिताएं 14 श्रेणियों में होंगी जिनमें स्वायत्त रोबोटिक्स ड्रोन रेसिंग और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं। इनमें कुल 50 लाख रुपये के पुरस्कार होंगे।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 13 Aug 2024 10:07 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेक्नीशियन वर्ल्ड कप 2024 का शुभारंभ करेंगे। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त को सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में टेक्नीशियन वर्ल्ड कप 2024 का शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि 27 अगस्त तक होने वाली इस रोबोटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे। 46 देशों से प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे।

ऑल इंडिया काउंसिल फार रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआइसीआरए) के सहयोग से मंत्रालय इसका आयोजन कर रहा है।

यह भागीदारी का विश्व रिकॉर्ड होगा

एआईसीआरए के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन के आठवें संस्करण में 46 देश की 2,500 से अधिक टीमें भाग लेंगी, जिसमें 12 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह भागीदारी का विश्व रिकॉर्ड होगा।

14 श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिताएं

बताया गया कि प्रतियोगिताएं 14 श्रेणियों में होंगी, जिनमें स्वायत्त रोबोटिक्स, ड्रोन रेसिंग और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं, जिनमें कुल 50 लाख रुपये के पुरस्कार होंगे।

इसमें ब्राजील, कनाडा, मिस्र, जर्मनी, ईरान, इराक, मलेशिया, मैक्सिको, मोरक्को, नार्वे, पैराग्वे, फिलीपींस, प्यूर्टो रिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ट्यूनीशिया, तुर्किये, अमेरिका, यूएई समेत 46 देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने लोकभवन सभागार में बांटे नियुक्ति पत्र, UPSSSC की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद

चैंपियनशिप में रोबो फुटबाल, रोबो रेस, बाट्स काम्बैट, मेज साल्वर, ड्रोन रेस, आरसी प्लेन, वाटर राकेट, सूमो बाट, ड्रोन फुटबाल, एफपीसी ड्रोन रेसिंग, आरसी इलेक्ट्रिक कार रेसिंग, रोबो हाकी, फास्टेस्ट लाइन फालोअर और इनोवेशन प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतिभागियों को नवीनतम प्रौद्योगिकी से जुड़ने और रोबोटिक्स व आटोमेशन पर वैश्विक चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी से मुलाकात कर सीएम योगी ले आए सौगातों का पिटारा, यूपी में होगा राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार