Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CM Yogi in Noida: नोएडा आ रहे सीएम योगी, डाटा सेंटर का करेंगे लोकार्पण; 1600 करोड़ की परियोजनाएं भी सौपेंगे

CM Yogi Noida Visit Schedule मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। शाम 420 बजे के करीब हेलीकाप्टर से नालेज पार्क पांच स्थित योट्टा डाटा सेंटर परिसर में उनका आगमन होगा जहां से वह डाटा सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 30 Oct 2022 10:41 PM (IST)
Hero Image
नोएडा आ रहे सीएम योगी, डाटा सेंटर का करेंगे लोकार्पण; 1600 करोड़ की परियोजनाएं भी सौपेंगे

नोएडा, जागरण संवादादाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। शाम 4:20 बजे के करीब हेलीकाप्टर से नालेज पार्क पांच स्थित योट्टा डाटा सेंटर परिसर में उनका आगमन होगा, जहां से वह डाटा सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

करीब एक घंटे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह शाम साढ़े पांच बजे के करीब सेक्टर नालेज पार्क चार स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचेंगे। यहां करीब डेढ़ घंटे बैठक करेंगे, जिसमें जिले के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।

रात्रि विश्राम के बाद पहुंचेंगे एक्सपो मार्ट

रात आठ बजे के करीब गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेंगे। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित इंडिया वाटर वीक में शामिल होने आएंगे। सुबह 10:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति द्वारा कार्यक्रम उद्घाटन और उनके संबोधन के दौरान मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Traffic Diversion: नोएडा आ रहीं राष्ट्रपति, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

1600 करोड़ की परियोजना का करेंगे लोकार्पण

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सेक्टर चार स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के पास बने मैदान में 1600 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर पौने दो बजे के करीब गौतमबुद्घ विश्वविद्यालय से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Noida में ड्रोन उड़ाने पर बैन, इस सप्ताह राष्ट्रपति और CM योगी का आगमन; सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा आगमन के दौरान सुरक्षा घेरा चुस्त रहेगा। उनकी सुरक्षा में 500 से 800 के बीच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर गोलचक्कर पर पुलिस तैनात रहेगी। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर रविवार रात भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें