Move to Jagran APP

इसी महीने नोएडा एयरपोर्ट से शुरू होगा कमर्शियल फ्लाइट का ट्रायल, अब एयरोड्रोम लाइसेंस की प्रक्रिया होना बाकी

Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक खुशखबरी है। एयरपोर्ट के रनवे पर 15 नवंबर से ट्रायल होगा। यह ट्रायल 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बिना यात्री का होगा। मार्च में कमर्शियल सेवा शुरू होगी।। जिसको देखते हुए जनवरी से टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। एक क्लिक में पढ़ें इस खबर से संबंधित सारी जानकारी।

By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:17 PM (IST)
Hero Image
Noida Airport Update: तीस नवंबर को कमर्शियल फ्लाइट का ट्रायल किया जाएगा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीस नवंबर को कमर्शियल फ्लाइट ट्रायल होगा। इसके लिए महानिदेशालय नागर विमानन 25 नवंबर का स्वीकृति प्रदान करेगा। एक दिन के ट्रायल के आधार पर ही एयरो ड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा।

एयरपोर्ट के रनवे, लैंडिंग सिस्टम व कैलिब्रेशन अप्रूवल के आधार पर केवल कमर्शियल फ्लाइट ट्रायल को एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए पर्याप्त बताया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. की ओर से 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बिना यात्री के ट्रायल का दावा किया गया था।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से अगले साल कमर्शियल सेवा शुरू होंगी। इससे पहले एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ट्रायल प्रस्तावित था। ट्रायल के आंकड़ों से तैयार रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट के लिए एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन होना है।

डा. अरुणवीर सिंह, फोटो जागरण

लेकिन अब केवल तीस नवंबर को कमर्शियल फ्लाइट की ट्रायल रिपोर्ट के आधार पर ही एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक डीजीसीए से 20 मार्च तक एयरोड्रोम लाइसेंस मिल जाएगा।

इसके साथ ही एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर कामर्शियल सेवा शुरू करने के लिए चार प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे, लैंडिंग सिस्टम व कैलिब्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। डीजीसीए ने इसके लिए प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गया है। केवल एयरोड्रोम लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होना शेष है। तीन प्रमाण पत्र मिलने के बाद डीजीसीए ने कामर्शियल फ्लाइट ट्रायल को एयरोड्रोम लाइसेंस के आवेदन के लिए पर्याप्त बताया है।

तीस नवंबर को कमर्शियल फ्लाइट ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए डीजीसीए (DGCA) से 25 नवंबर तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। कमर्शियल फ्लाइट के सफल ट्रायल के बाद विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. की ओर से एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिन-रात होगा नोएडा एयरपोर्ट पर ट्रायल, हर रोज रनवे पर उतरेंगे दो से तीन विमान; इस दिन से होगी टिकट बुकिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।