मेट्रो ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट, कब शुरू होगा एक्वा लिंक लाइन का निर्माण? खर्च होंगे 2254 करोड़
बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 एक्वा लिंक लाइन मेट्रो का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक शुरू हो सकता है। इस योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपेार्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार के पास है। केंद्र सरकार से डीपीआर को फाइनल अप्रूवल के बाद टेंडर और कंपनी को काम अवार्ड करने में करीब-करीब सात माह का समय लग जाएगा। ऐसे में निर्माण कार्य मार्च 2025 तक ही शुरू हो सकेगा।
कुंदन तिवारी, जागरण नोएडा। बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 एक्वा लिंक लाइन मेट्रो का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक शुरू हो सकता है। इस योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपेार्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार के पास है।
केंद्र सरकार से डीपीआर को फाइनल अप्रूवल के बाद टेंडर और कंपनी को काम अवार्ड करने में करीब-करीब सात माह का समय लग जाएगा। ऐसे में निर्माण कार्य मार्च 2025 तक ही शुरू हो सकेगा। ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर शासन से अप्रूवल का इंतजार है।
अगले कुछ माह में केंद्र से मिल जाएगी मंजूरी
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि यह लिंक लाइन 11.56 किमी का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को प्रदेश कैबिनेट से अप्रूवल के बाद केंद्र को भेज दिया गया है। अगले कुछ माह में केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी।निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ होंगे खर्च
इसके बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। यह परियोजना अब तीन साल के बजाय पांच साल में पूरी होगी। रोजाना करीब 1.25 लाख लोग इस लिंक लाइन का प्रयोग करेंगे। इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें- Delhi Metro में यात्रा कर रही महिला वकील से छेड़छाड़, शोर मचाने पर लोगों ने की मदद
रूट के संचालन के साथ बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो का सबसे बड़ा इंटर चेंज होगा। यहां से दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 तक चलने वाली ब्लू लाइन और बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी तक जाने वाली मेजेंटा लाइन है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।