नोएडा में दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की खपत पांच गुना बढ़ी, रात 9 बजे तक हो रहे अंतिम संस्कार
नोएडा में दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की खपत लगभग पांच गुना बढ़ गई है। पांच दिन से अंतिम निवास में 100 से 125 क्विंटल के बीच लकड़ी की खपत हो रही है। एक शव को लकड़ी से जलने में दो-ढाई घंटे का समय कम से कम लगता है। शवदाह स्थलों पर लोग शवों को जलाने के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नोएडा। पिछले पांच दिन से अचानक होने वाली मौत का असर सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में देखा जा रहा है। शव का दाह संस्कार करने के लिए अब अतिरिक्त लकड़ी की जरूरत पड़ने लग गई है। सामान्य दिनों के मुकाबले खपत पांच गुना बढ़ी है।
पांच दिन पहले सामान्य तौर पर एक दिन में छह से आठ शवों दाह संस्कार के लिए अंतिम निवास पहुंच रहे थे। एक शव के दाह संस्कार पर चार क्विंटल लकड़ी की खपत होती है।
इस हिसाब से प्रतिदिन करीब 25 क्विंटल लकड़ी की खपत हो रही थी, लेकिन पांच दिन से अंतिम निवास में 100 से 125 क्विंटल के बीच लकड़ी की खपत हो रही है। आम दिनों में अंतिम निवास शाम छह बजे बंद हो जाता था वहीं अब रात नौ बजे तक अंतिम संस्कार हो रहे। प्रबंधन ने स्टाक में रखने के लिए लकड़ी मंगवाई है।
ये भी पढ़ें-
नोएडा में भीषण गर्मी और लू का कहर, पोस्टमार्टम हाउस में 2 दिन में तीन गुना शव पहुंचे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।