Move to Jagran APP

नोएडा में दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की खपत पांच गुना बढ़ी, रात 9 बजे तक हो रहे अंतिम संस्कार

नोएडा में दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की खपत लगभग पांच गुना बढ़ गई है। पांच दिन से अंतिम निवास में 100 से 125 क्विंटल के बीच लकड़ी की खपत हो रही है। एक शव को लकड़ी से जलने में दो-ढाई घंटे का समय कम से कम लगता है। शवदाह स्थलों पर लोग शवों को जलाने के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

By MOHD Bilal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 23 Jun 2024 11:05 AM (IST)
Hero Image
एक शव के दाह संस्कार पर चार क्विंटल लकड़ी की खपत होती है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। पिछले पांच दिन से अचानक होने वाली मौत का असर सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में देखा जा रहा है। शव का दाह संस्कार करने के लिए अब अतिरिक्त लकड़ी की जरूरत पड़ने लग गई है। सामान्य दिनों के मुकाबले खपत पांच गुना बढ़ी है।

पांच दिन पहले सामान्य तौर पर एक दिन में छह से आठ शवों दाह संस्कार के लिए अंतिम निवास पहुंच रहे थे। एक शव के दाह संस्कार पर चार क्विंटल लकड़ी की खपत होती है।

इस हिसाब से प्रतिदिन करीब 25 क्विंटल लकड़ी की खपत हो रही थी, लेकिन पांच दिन से अंतिम निवास में 100 से 125 क्विंटल के बीच लकड़ी की खपत हो रही है। आम दिनों में अंतिम निवास शाम छह बजे बंद हो जाता था वहीं अब रात नौ बजे तक अंतिम संस्कार हो रहे। प्रबंधन ने स्टाक में रखने के लिए लकड़ी मंगवाई है।

ये भी पढ़ें-

नोएडा में भीषण गर्मी और लू का कहर, पोस्टमार्टम हाउस में 2 दिन में तीन गुना शव पहुंचे

नहीं मिल रहे प्लेटफार्म, जमीन पर हो रहा संस्कार

अंतिम निवास में दाह संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है। अंतिम निवास में 36 शव दाह प्लेटफार्म फुल होने से जमीन पर दाह संस्कार करना पड़ रहा है।

हाल यह है कि एक चिता की आग ठंडी नहीं होती, इससे पहले ही दूसरी चिता की तैयारी हो शुरू हो जाती है। एक शव को लकड़ी से जलने में दो-ढाई घंटे का समय कम से कम लगता है। शवदाह स्थलों पर लोग शवों को जलाने के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

मुस्लिम और ईसाई कब्रिस्तान की हालत सामान्य

अंतिम निवास के मुकाबले सेक्टर-94 में स्थित मुस्लिम और ईसाइयों के कब्रिस्तान की हालत सामान्य है।मुस्लिम कब्रिस्तान में पिछले पांच दिन में दो शव ही संस्कार के लिए पहुंचे हैं। वहीं ईसाईयों के कब्रिस्तान में पिछले पांच दिन में एक भी शव नहीं पहुंचा है।

पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे 13 शव

सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शनिवार को 13 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे। इनमें दो शव अज्ञात भी शामिल रहे। पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम लगाई गई। जो देर रात तक पोस्टमार्टम करती रही। डिप्टी सीएमओ डॉ. जैसलाल ने पोस्टमार्ट हाउस पहुंचकर सफाई के साथ डीप फ्रीजर की मरम्मत का जायदा लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।