नोएडा के 6 मेट्रो स्टेशन पर बनेंगे कन्वीनिएंस स्टोर, लोगों के लिए बढ़ेंगी कई सुविधाएं
एनएमआरसी के 29 मेट्रो स्टेशन में से 6 मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर कामर्शियल खाली पड़ी जगह में कन्वीनिएंस स्टोर बनाए जाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे न केवल मेट्रो स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि एनएमआरसी की आय में भी वृद्धि होगी। स्टोर के लिए जारी होने वाले लाइसेंस 5 वर्ष की अवधि के होंगे।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के 29 मेट्रो स्टेशन में से 6 मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर कामर्शियल खाली पड़ी जगह में कन्वीनिएंस स्टोर बनाए जाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे न केवल मेट्रो स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि एनएमआरसी की आय में भी वृद्धि होगी।
चिह्नित किए गए मेट्रो स्टेशन में सेक्टर 50, सेक्टर 51, सेक्टर 76, अल्फा वन, डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय शामिल हैं। इन सभी मेट्रो स्टेशन पर खाली पड़ी जगह, विशेष रूप से सीढ़ियों के आसपास क्योस्क बनाए जाएंगे।
5 वर्ष की संचालन अवधि के लिए जारी होगा लाइसेंस
कन्वीनिएंस स्टोर के निर्माण, संचालन और लाइसेंस निर्धारण प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) से आवेदन मांगे हैं। स्टोर के लिए जारी होने वाले लाइसेंस 5 वर्ष की अवधि के होंगे। जिसमें एक वर्ष का लाक पीरियड यानी अनिवार्य अवधि शामिल है।प्रदर्शन के आधार पर इसे तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। 6 मेट्रो स्टेशन में कुल मिलाकर 310 वर्गमीटर क्षेत्र को स्टोर के रूप में विकसित किया जाएगा।
लाइसेंस एग्रीमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदकों को खाली पड़े कामर्शियल स्थान के डिटेल्ड प्लान, सेक्शनल व एलीवेशन प्लान, आर्किटेक्चरल फ्रंट एलिवेशन, स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट, क्वालिटी-स्ट्रक्चरल सेफ्टी व वर्क सेफ्टी तथा इलेक्ट्रिक पावर-सैनिटरी व वाटर सप्लाई जैसे विवरण उपलब्ध कराने होंगे।
जनशक्ति आबद्ध किए जाने के लिए मांगे गए हैं आवेदन
एनएमआरसी द्वारा आरएफपी फार्मेट के आधार पर टेक्निकल व नान टेक्निकल लोगों को कांट्रेक्ट पर रखे जाने को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। जिस एजेंसी को लोगों को कार्य देने के लिए काम दिया जाएगा, वह अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, हाइली स्क्लिल्ड मैनपावर, क्लैरिकल एडमिन काडर, जूनियर इंजीनियर व मेनटेनर जैसे पद पर भर्तियां कर मेट्रो स्टेशन संचालन की कार्यप्रणाली को और दक्ष व सुदृढ़ बनाने में मदद करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।