Unlock Latest Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी हट सकता है कोरोना कर्फ्यू, मिलेगी ये राहत
Unlock Latest Update प्रदेश में जहां कोरोना के सक्रिय केस 600 से अधिक हैं वहां आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। नोएडा -ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना के सक्रिय मामले 700 के आसपास हैं। माना जा रहा है कि 7 जून से दोनों जिलों में छूट मिल सकती हैं।
By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Jun 2021 04:04 PM (IST)
नोएडा/गाजियाबाद, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर और गाजियाबाद में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर कमी लगती नजर आ रही है। ऐसे में योगी सरकार आने वाले दिनों में यानी अगले सप्ताह से गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भी अनलॉक की शुरुआत कर सकती है। दरअसल, प्रदेश में जहां कोरोना के सक्रिय केस 600 से अधिक हैं, वहां आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। नोएडा -ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना के सक्रिय मामले 700 के आसपास हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 7 जून से दोनों जिलों में छूट मिल सकती हैं।
इन 10 जिलों में है कोरोना कर्फ्यू
- वाराणसी
- गाजियाबाद
- गोरखपुर
- मुजफ्फरनगर
- बरेली
- मेरठ
- गौतमबुद्धनगर
- बुलंदशहर
- लखनऊ
- सहारनपुर
गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिलों में आंशिक कर्फ्यू में कोई राहत नहीं दी जाएगी। केस बढ़ने पर सख्ती और बढ़ाई जाएगी। इन जिलों में जब तक सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 600 से नीचे नहीं आ आएगी तब तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा।नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में फिलहाल है प्रतिबंध
- रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति
- दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं
- शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति
- साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा
- अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों को ही जाने की इजाजत
- सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं बंद
- आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी होंगे
- मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
दोनों जिलों के लोगों को मिलेगी ये राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- बाजार खुल सकते हैं
- कोरोना प्रबंधन से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी
- बाकी कार्यालय में अधिकतम 50% उपस्थिति और रोटेशन की व्यवस्था
- निजी कंपनियों के कार्यालय कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे, वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित करना होगा
- औद्योगिक संस्थान, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक कंपनियों के कार्यालय और वेयर हाउस खुलेंगे
- बैंक, बीमा और अन्य वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनियों की शाखाएं और कार्यालय खुलेंगे
- परिवहन में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा में चालक समेत तीन और चार पहिया वाहनों में केवल 4 लोग बैठ सकेंगे