AFG vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच पर मंडरा रहे काले बादल, बारिश की भेंट चढ़ सकता है मुकाबला
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में पहली बार हो रहा यह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। रविवार को दोनों टीमों का अभ्यास सत्र भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ।
जितेंद्र सिंह, ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मैदान पर अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच सोमवार से शुरू होने होने वाले एक मात्र अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच पर काले बादल मंडरा रहे हैं। शनिवार रात व रविवार को दिनभर रुक-रुककर वर्षा होती रही।
सोमवार से शुरू होने वाले मैच में भी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अुनसार आने वाले कई दिन तक वर्षा की संभावना है। ऐसे में दोनों टीम के बीच पहली बार हो रहा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच वर्षा की भेंट चढ़ सकता है। रविवार को अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड टीम का अभ्यास सत्र भी वर्षा के कारण प्रभावित हुआ।
नौ से 13 सितंबर तक वर्षा की संभावना
अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच नौ से 13 सितंबर तक होने वाले मैच को लेकर मौसम विभाग द्वारा रुक- रुककर वर्षा की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह अंतरराष्ट्रीय मैच वर्षा की भेंट चढ़ सकता है।वर्षा ने धोया अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड का अभ्यास सत्र
रविवार को सुबह के समय अफगानिस्तान टीम अभ्यास करने पहुंची। इस दौरान हल्की-हल्की वर्षा होती रही। टीम करीब ढाई घंटे अभ्यास कर पाई। दोपहर दो बजे न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास करने पहुंची, लेकिन उससे पहले से ही वर्षा हो रही थी। वर्षा बंद होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने करीब एक घंटे अभ्यास किया। फिर वर्षा शुरू होने पर अभ्यास बंद कर खिलाड़ी होटल चले गए।
अफगान टीम को मैदान का अनुभव, मिलेगी चुनौती : केन विलियमसन
न्यूजीलैंड टीम में स्पिन के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी केन विलियमसन ने एक खेल वेबसाइट से बातचीत में स्वीकार किया कि उनकी टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के मैदान पर हो रहा है, जहां न्यूजीलैंड ने पहले कभी कोई मैच नहीं खेला है, इससे चीजें और भी मुश्किल हो जाती हैं। खास तौर पर अफगानिस्तान को उस मैदान पर काफी अनुभव मिला है, जो वास्तव में उनका घरेलू मैदान है।कवर्स से ढका मैदान, दिल्ली व मेरठ से आई सोपर मशीन
वर्षा को देखते पूरे मैदान को कवर्स से ढका गया है। अंतरराष्ट्रीय मैच में वर्षा के दौरान मैदान को सुखाने के लिए दिल्ली व मेरठ से सोपर मशीन मंगाई गई। एक सोपर मशीन पहले से ही मैदान पर मौजूद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।