Move to Jagran APP

Noida Murder: दुकान पर सामान लेने को लेकर दो ग्राहकों में विवाद, चाकू गोदकर शख्स की हत्या

Noida Crime News नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में एक मीट की दुकान पर दो ग्राहकों के बीच सामान लेने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक ग्राहक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शहजाद पुत्र रफीक के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:24 PM (IST)
Hero Image
Noida News: सेक्टर 117 में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर- 113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव, सेक्टर-117 में बृहस्पतिवार को मीट की दुकान में हुए विवाद में दुस्साहसी युवक ने दिनदहाड़े कार चालक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा। उसकी मौत होने पर बेखौफ आरोपित दुकान से मीट लेकर चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पहनावे व बोलचाल से आरोपित बंगाली लग रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से समर गार्डन 80 फुटा रोड, मेरठ का कार चालक शहजाद परिवार के साथ सोरखा में किराये पर रहता था। बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे वह बीकानेर स्वीट्स के सामने बिस्मिलाह चिकन प्वाइंट पर गया था। वहां मौजूद युवक (अन्य ग्राहक) से उसका विवाद हो गया। युवक ने मीट काटने वाले चाकू से उसके पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया।

जान बचाने के लिए घायलावस्था में दुकान से बाहर निकलकर भागा। करीब 10 मीटर की दूरी पर पेट से निकल रहे खून को रोकने की कोशिश करते हुए चौराहे की पुलिया पर बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपित युवक चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ता हुआ आया। उस पर फिर से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

वह खून से लथपथ होकर चौराहे पर गिर गया। उसके बाद आरोपित वापस दुकान पर गया। वहां से मीट उठाकर पैदल ही फरार हो गया। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सलमा की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को पकड़ने के लिए टीम लगी हैं।

मीट दुकान बंद, वीडियो आए सामने

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार का गुलजार उर्फ मोटा बिस्मिलाह चिकन प्वाइंट के नाम से मीट की दुकान चलाता है। घटना के समय दुकान पर चेला नामक बच्चा बैठा था। घटना के बाद से ही मीट की दुकान बंद है। घटना के दौरान के एक दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। वीडियो में शहजाद पेट पकड़कर चौराहे की ओर भाग रहा है। आरोपित उसके पीछे है।

धनतेरस पर छूट गई थी नौकरी

शहजाद के साले जाकिर ने बताया कि उसके जीजा आम्रपाली जोडिएक सोसायटी की एक महिला की कार चलाता था। धनतेरस पर बिना बताए कहीं चले जाने के चलते शहजाद की नौकरी छूट गई थी। परिवार में पत्नी सलमा व तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा और दो बेटिया हैं। शहजाद की पत्नी सलमा फ्लैटों में खाना बनाती है।

यह भी पढ़ें: जो आंख ठीक थी कर डाली उसी की सर्जरी, 7 साल के मासूम पर भारी पड़ी डॉक्टरों की लापरवाही

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।