Noida: जिला अस्पताल में अपनों को हक दिलाने के नाम पर काली कमाई से भरी जेब, कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
सीएमएस की डॉ. रेनू अग्रवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में भ्रष्ट कर्मचारियों व अफसरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लिपिक पर जो आरोप है वह सभी मेरे सीएमएस बनने के पहले हैं। इनके खिलाफ जांच कराई जा रही है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 17 Dec 2020 07:07 PM (IST)
नोएडा [आशीष धामा]। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में कर्मचारियों से लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। यह कारनामा करने वाला जिला अस्पताल का ही कनिष्ठ सहायक लिपिक सचिन सैनी है। बृहस्पतिवार को एक पैथोलाजिस्ट ने पैसे देने के बावजूद तीन माह बाद भी काम न होने पर लिपिक के खिलाफ मोर्चा खोला तो उनके पुराने काले-चिट्ठों से भी पर्दा उठ गया। बताया जा रहा है कि दो वर्षों में लिपिक ने 50 से अधिक कर्मचारियों से लाखों रुपये लेकर उन्हें ठेंगा दिखा दिया। मामला संज्ञान में आने पर सीएमएस ने जांच शुरू करा दी है।
सचिन सैनी पिछले कई वर्षों से जिला अस्पताल में कनिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुकी स्टाफ नर्स प्रमिला से उनका रिटायरमेंट का फंड जारी करने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए, लेकिन आज तक उनका काम नहीं किया है। वे अबतक अस्पताल के चक्कर लगा रही हैं। इसके अलावा एरियर जारी करने के नाम पर फार्मासिस्ट रजनी से भी 10 हजार रुपये ले लिए। तीन माह पूर्व एक महिला पैथोलाजिस्ट से भी लिपिक ने उनका करीब सवा लाख रुपये एरियर जारी करने के लिए दो हजार रुपये ले लिए, तीन माह भी उनका काम अधर में लटका हुआ है। विभाग संबंधी कागज तैयार कराने के नाम से भी लिपिक सैकड़ों कर्मचारियों को चूना लगा चुका है।
दो चिकित्सीय टीम गठित
कनिष्ठ सहायक लिपिक पर लगे आरोप को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने मामले की जांच वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तृतीय कुमार व डॉ. श्रीतेश मिश्रा को सौंप दी है। सीएमएस का कहना है कि टीम एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट पूरी कर मामले में आख्या प्रस्तुत करेंगे। जांच के आधार पर लिपिक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शासन स्तर पर पत्र लिखा जाएगा।
सीएमएस की डॉ. रेनू अग्रवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में भ्रष्ट कर्मचारियों व अफसरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लिपिक पर जो आरोप है, वह सभी मेरे सीएमएस बनने के पहले हैं। इनके खिलाफ जांच कराई जा रही है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।