Move to Jagran APP

Noida: तीन दिन से लापता डॉक्टर का क्लीनिक के पास ही मिला शव, परिवार से दूर बेटे के साथ रहता था शख्स

दनकौर क्षेत्र स्थित मंडी श्याम नगर कस्बे में करीब तीन दिन से लापता हुए डॉक्टर का शव रविवार को क्लीनिक से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही मिल गया। शव मिलने के बाद से ही पीड़ित स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 06 Nov 2022 04:47 PM (IST)
Hero Image
तीन दिन से लापता डॉक्टर का क्लीनिक के पास ही मिला शव
नोएडा, जागरण संवाददाता। दनकौर क्षेत्र स्थित मंडी श्याम नगर कस्बे में करीब तीन दिन से लापता हुए डॉक्टर का शव रविवार को क्लीनिक से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही मिल गया। शव मिलने के बाद से ही पीड़ित स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से जेवर कस्बा निवासी मुकेश शर्मा ( 62 वर्ष ) करीब 25 वर्षों से दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंडी श्याम नगर कस्बे में रह रहे थे। यहां रहकर वह क्लीनिक चला रहे थे जिनके पास उपचार के लिए काफी दूरदराज से मरीज आते थे।

डॉक्टर के साथ उनका एक बेटा मनीष रहता था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य नोएडा में रह रहे थे। तीन अक्टूबर की शाम वह अचानक लापता हो गए। पीड़ित स्वजन तीन दिनों से उन्हें सभी संभावित स्थानों पर तलाश रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

रविवार को स्वजन उनकी गुमशुदगी दर्ज कराने दनकौर कोतवाली पहुंचे। शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की तो क्लीनिक से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही खाली पड़े प्लाट में उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला।

कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजन उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजन द्वारा इस संबंध में किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।