UPPCL: बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 24 से ज्यादा बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन
उत्तर प्रदेश के सभी जिले में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। ताजा मामले में ग्रेटर नोएडा के दादरी में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है। विभाग की छापेमार कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम और बिजली विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दो दर्जन से अधिक बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है।
जागरण संवाददाता, दादरी। जारचा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कलौंदा गांव में विजिलेंस टीम और बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी व बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बकायेदारों व बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम व बिजली विभाग के अधिकारियों ने करीब 24 से अधिक बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए बिजली के कनेक्शन काटे।
इस दौरान टीम ने कई घंटे गांव में रहते हुए लोगों के बिजली कनेक्शन आदि की भी जांच की। विशेष अभियान के तहत विजिलेंस टीम में प्रभारी रामानंद कुशवाहा, उपखंड अधिकारी जयहिंद सिंह, जेई विमलेश आदि मौजूद रहे।
फाइल फोटो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।