Elvish Yadav Case: सांप के जहर मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए पांच आरोपी, एल्विश यादव को ढूंढ रही पुलिस
रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में पांच आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि इस मामले में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके साथ ही एल्विश यादव की तलाश की जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 03 Nov 2023 05:59 PM (IST)
एएनआई, नोएडा। रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में पांच आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि इस मामले में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
पांच आरोपियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा के डीसीपी ने कहा कि एल्विश यादव की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। खास बात है कि गुरुवार को पुलिस ने सेफरन वेडिंग विला में रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है।
वन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने छह तस्करों के पास से पांच कोबरा, दो दो मुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर को पकड़ा है। इनके पास से प्लास्टिक की बोतल में 25 एमएल जहर बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav: रेव पार्टी, सांपों का जहर और विदेशी युवतियां... पढ़ें कैसे नोएडा पुलिस के रडार पर आए एल्विश यादव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।