Move to Jagran APP

एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, शिकायतकर्ता को ED ने सबूत के साथ लखनऊ बुलाया; 14 मई को होना है पेश

शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने बताया कि ईडी का नोटिस प्राप्त हुआ है। नोटिस के माध्यम से उन्हें लखनऊ के अशोक मार्ग स्थित ईडी के जाेनल कार्यालय बुलाया गया है। नोटिस ईडी के सहायक निदेशक प्रताप सिंह द्वारा भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि ईडी द्वारा एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना प्रचलित है। 14 मई को लखनऊ पहुंचना है।

By Gaurav Sharma Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 10 May 2024 09:43 PM (IST)
Hero Image
एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, शिकायतकर्ता को ED ने सबूत के साथ लखनऊ बुलाया।
गौरव शर्मा, नोएडा। सर्पविष तस्करी प्रकरण में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव की परेशानी बढ़ गई है। एल्विश के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज कर कराने वाले पीएफए के सदस्य गौरव गुप्ता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस मिला है, जिसमें उन्हें 14 मई को लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय पर बुलाया है। जहां उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और केस से जुड़े साक्ष्य लिए जाएंगे। ईडी का नोटिस मिलने की पुष्टि गौरव गुप्ता ने की है। 

बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा की कोतवाली सेक्टर-49 में तीन नवंबर 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। यह मुकदमा एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में चार सपेरों समेत पांच लोगों को संस्था की मदद से उसी समय गिरफ्तार किया था। 

मार्च में एल्विश सहित तीन लोग हिरासत में पहुंचे थे

इसके बाद पुलिस ने मार्च 2024 में एल्विश यादव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। पुलिस की ओर से इन मामले में करीब 1200 पन्नों का आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है। अब, ईडी इस मामले में बड़े कार्रवाई की तैयारी में है। पिछले दिनों ईडी मुख्यालय दिल्ली ने एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इसकी जांच राजधानी लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय द्वारा की जा रही है।

गौरव गुप्ता ने बताया कि ईडी का नोटिस प्राप्त हुआ है। नोटिस के माध्यम से उन्हें लखनऊ के अशोक मार्ग स्थित ईडी के जाेनल कार्यालय बुलाया गया है। नोटिस ईडी के सहायक निदेशक प्रताप सिंह द्वारा भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि ईडी द्वारा एक मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना प्रचलित है। विवेचना पूरी करने के लिए आपके बयान महत्वपूर्ण हैं। जिन्हें दर्ज कराने के लिए 14 मई को लखनऊ साक्ष्य सहित आना है।

सुरक्षा कारणों से लखनऊ जाने में जताई असमर्थता

केस के वादी गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस से लेकर न्यायालय तक सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुरक्षा जारी रखने के पिछले दिनों आदेश भी दिल्ली पुलिस को दिए हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले गौरव गुप्ता का कहना है कि ईडी का नोटिस प्राप्त करने वाले पेज पर सुरक्षा कारणों से लखनऊ जाने में असमर्थता जताई है। दिल्ली में उपस्थित होने का प्रस्ताव रखा है। इस पर निर्णय ईडी के अधिकारियों को लेना है।

जल्द एल्विश यादव को भेजा जाएगा समन

माना जा रहा है कि वादी के बयान और साक्ष्य एकत्रित करने के बाद ही ईडी की ओर से एल्विश यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम एल्विश से पूछताछ के लिए प्रश्नों की सूची भी तैयार कर रही है। वहीं जल्द ही नोएडा पुलिस के अधिकारियों से भी ईडी के अधिकारी जल्द संपर्क साध सकते हैं। विशेषकर केस की विवेचना करने वाले जांच अधिकारी को भी नोटिस भेजकर बुलाया जा सकता है।

जांच के दायरे में एल्विश की संपत्ति

सूत्रों के मुताबिक ईडी यह पता लगाने में जुटी है कि सांपों का जहर एनसीआर के नामचीन होटलों, क्लबों, रिजार्ट ओर फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराया जाता था। अब ईडी के अधिकारी इन्हें चिह्नित कर संचालकों को तलब करके पूछताछ कर सकते हैं। वहीं एल्विश यादव की महंगी गाड़ियां भी जांच के दायरे में हो सकती हैं। ईडी को एल्विश के पास कई लग्जरी गाड़ियों का खेप होने की जानकारी भी मिली है। इसके बारे में एल्विश से पूछताछ की जा सकती है। 

ये भी पढ़ेंः आवास पर पहुंचते ही केजरीवाल को संजय सिंह ने गोद में उठाया, खूब हुई आतिशबाजी; ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरके कार्यकर्ता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।