Noida Lift Accident: लिफ्ट में घंटेभर फंसा रहा इंजीनियर, घुटने लगा था दम; पुलिस ने बचाई जान
एफओबी की लिफ्ट में शनिवार दोपहर को घंटेभर तक एक इंजीनियर फंस रहा। क्लियो काउंटी के तकनीशियन बुलाकर उसे बाहर निकाला गया। गर्मी के कारण गोविंद का अंदर ही दम घुटने लगा। अंदर से मोबाइल भी काम नहीं करने के कारण सीनियर को मैसेज भेजा और लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। उसके बाद ही पुलिस को घटना के बारे में पता चला।
जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज तीन कोतवाली स्थित गांव बसई स्थित एफओबी की लिफ्ट में शनिवार दोपहर को घंटेभर एक इंजीनियर फंस रहा। दो युवकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मदद की।
पुलिस ने क्लियो काउंटी के तकनीशियन को बुलाकर इंजीनियर को बाहर निकाला। युवक बाहर निकलने के बाद कोतवाली प्रभारी से लिपट भावुक हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रहा।
दो युवकों ने पुलिस को दी मामले की सूचना
कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे गश्त पर थे। इसी बीच दो युवकों ने बसई गांव के एफओबी में एक व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी दी। टीम के साथ मौके पर जाकर इंजीनियर का ढांढस बंधाया और लिफ्ट व दीवार के बीच बने रास्ते से पानी दिया।ये भी पढ़ें-UP Lift Act: उत्तर प्रदेश में 5 सालों के संघर्ष पर लिफ्ट एक्ट का मरहम, लागू करना होगी बड़ी चुनौती
आसपास की सोसायटी से संपर्क किया। क्लियो काउंटी सोसायटी से तकनीशियन को मौके पर बुलाया गया। लिफ्ट को मैन्युअली खोलकर इंजीनियर को बाहर निकाला गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।