पान, गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान! ग्रेटर नोएडा की इन चार सोसायटियों में थूकने पर लगेगा जुर्माना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 207 बिल्डर परियोजनाएं हैं। 88 सोसायटियों में कब्जा मिलने के बाद करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास कर रही है। सोसायटियों में रहने वाला हर चौथा व्यक्ति पान गुटखा खैनी आदि का सेवन करता है। लोग लंबे समय से ऐसे लोगों पर नकेल कसने की मांग बिल्डर प्रबंधन व एओए के पदाधिकारियों से कर रहे हैं।
88 सोसायटियों में रह रही करीब साढ़े तीन लाख की आबादी
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 207 बिल्डर परियोजनाएं हैं। 88 सोसायटियों में कब्जा मिलने के बाद करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास कर रही है।गुटखा खाकर पीक मारना पड़ महंगा, लगाया जुर्माना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज एक सोसायटी में बिल्डर प्रबंधन ने नई व्यवस्था लागू करते हुए गुटखा खाने वालों पर पेच कसने शुरू कर दिए हैं। गुटखा खाकर थूकने पर एक युवक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सोसायटी के लोगों ने पहल की सराहना की है।Also Read-Noida Air Pollution: वायु प्रदूषण फैलाने वाले बिल्डरों-उद्योगों पर गिरी गाज, 38.77 लाख रुपये का लगा जुर्माना सोसायटी के लोगों ने बताया कि गुटखा खाकर थूकने वाला युवक बी-4 टावर में किराये पर रहता है। टावर में कई जगह गुटखा खाकर थूका जा रहा था। जिसकी शिकायत निवासियों ने बिल्डर प्रबंधन से की। युवक को थूकते हुए निवासियों ने पकड़ लिया। जिसके बाद युवक पर जुर्माना लगाने के साथ अगली बार पकड़े जाने पर फ्लैट खाली करने की चेतावनी दी है।सफाई व्यवस्था सभी की जिम्मेदारी है, कुछ लोग पान गुटखा खाने के शौकीन होते हैं तो उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके। ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने की जरूरत है।
-दीपांकर कुमार, निवासी ग्रेनो वेस्ट
सोसायटी में रह रहा हर तीसरा या फिर चौथा व्यक्ति गुटखा, पान, खैनी आदि का सेवन करता है। जो कहीं पर भी थूक देते हैं। लिफ्ट आदि में भी सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा जाता। कई बार ऐसी घटनाएं सोसायटियों में झगड़े की वजह भी बन चुकी है।
-मनीष कुमार, अरिहंत अरिहंत आर्डेन
पूरे देश में स्वच्छता का पखवाड़ा चल रहा है, लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते। सार्वजनिक स्थलों पर कहीं पर भी पान की पीक मार दी जाती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है तभी शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सकता है।
-विकास कुमार, निवासी पंचशील ग्रींस एक