Move to Jagran APP

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जला

ग्रेटर नोएडा में साइट चार स्थित फैक्ट्री में आज सोमवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पहले स्वयं के प्रयास से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 23 Jan 2023 01:06 PM (IST)
Hero Image
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। साइट फोर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार दिन में आग लग गई है। आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जल गया। फायर विभाग के सात वाहनों ने लगभग पांच घंटे में आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

साइट चार में मैजिक इंटर नेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। जहां पर किताब व कापी बनाने का काम होता है। फैक्ट्री के ऊपरी तल पर टीन शेड लगाकर खाली गत्ते रखने के लिए गोदाम बनाया था। जहां पर काफी तादात में गत्ते रखे थे। साथ ही गत्ते में पैक किताब व कापियों का बंडल भी रखा था।

दिन में लगभग 12 बजे फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान टीन शेड में रखे गत्ते में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पहले स्वयं के प्रयास से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। सूचना के कुछ देर बाद ही सूरजपुर, ईकोटेक, स्वर्णनगरी फायर स्टेशन से कर्मचारी व वाहन मौके पर पहुंचा।

फायर विभाग की टीम के साथ आस-पास की फैक्ट्री के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुट गए। गत्ते में आग तेज पकड़ती है इस कारण कुछ ही देर में ऊपरी तल पर बने गोदाम में आग फैल गई। सूरजपुर फायर स्टेशन अधिकारी इंद्रपाल ने बताया कि सात गाड़ियों से लगभग पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। सभी के अथक प्रयास से आग फैक्ट्री के नीचे तल तक नहीं पहुंच पाई। आग लगने के कारण का अभी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।