Move to Jagran APP

Noida Hotel Fire: नोएडा में होटल ह्यफेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Noida Hotel Fire यूपी के नोएडा में होटल ह्यफेन में आग लग गई। होटल में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचीं। फिलहाल टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 12:54 PM (IST)
Hero Image
नोएडा के सेक्टर 62 सी स्थित ह्यफेन होटल में आग लग गई। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Hotel Fire उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 62 सी स्थित ह्यफेन होटल में आग लग गई। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आग लगने की सूचना पर अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।

बेसमेंट में लगी थी आग, टीम ने पाया काबू

अग्निशमन पुलिस के मुताबिक, होटल के बेसमेंट में आग लगी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना रहा है। होटल में धुआं भरा होने से कई शीशे तोड़ने पड़े।

(आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को कई शीशे भी तोड़ने पड़े। जागरण फोटो)

वहीं, स्टाफ का कहना है कि बेसमेंट में बनी रसोई की चिमनी में चिंगारी निकली थी। इसके बाद आग लग गई।

होटल के अंदर छा गया था धुएं का गुब्बार

बेसमेंट में आग लगने के बाद होटल में धुएं का गुब्बार छा गया था। इससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। हालांकि, इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, आग बुझाने के लिए टीम को कई शीशे भी तोड़ने पड़े। 

आग लगने के बाद होलट में मच गई थी भगदड़

बता दें कि होटल में आग सूचना मिलते ही लोगों में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान हर कोई बाहर की ओर भागने लगा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

आग की सूचना पर होटल कर्मचारियों के फूल गए थे हाथ-पैर

वहीं, होटल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही होटल कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए थे। उन्होंने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने होटल के बेसमेंट में लगी आग को बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। 

आग बुझने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

होटल के बेसमेंट में लगी आग बुझने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने के बाद लोगों की आंखों के सामने धुआं ही धुआं छा गया था। इस दौरान वहां मौजूद लोग पूरी तरह घबरा गए थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के बाद होटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में 'Cash For Vote' पर संग्राम! BJP नेता विनोद तावड़े के खिलाफ FIR दर्ज

अभी यह पति पता नहीं चला है कि आग लगने से होटल में कितना नुकसान हुआ है। जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में इस चर्च‍ित सीट पर 'खेला' कर सकती है बसपा, मायावती के खेमे में सेंध लगाने में जुटी सपा-भाजपा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।