Noida Fire News: कबाड़ में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां; एक घंटे बाद पाया काबू
Fire in Noida फेज दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 93 में कबाड़ में आग लग गई। आग में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गईं और आग को बुझाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 11 Dec 2022 09:42 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित गेझा गांव में रविवार शाम साढ़े छह बजे के करीब प्लास्टिक की दुकान की पीछे रखे कबाड़ में आग लग गई। धुआं और लपटें देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है। लाखों रुपये का सामान जलकर राख हुआ है।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
एफएसओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। उन्होंने बताया कि कालर से साढ़े छह बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। सेक्टर-93 के बाजार में दुकान स्थित होने के कारण आसपास की दुकानों को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया गया।ये भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा: कबाड़ की तलाश में टूटे फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा किशोर, सीढ़ियों के साथ गिरा; मौके पर मौत
कई किमी से दिख रहा था धुआं
दुकान के गोदाम में रखे कबाड़ में आग लगने से आसपास अफरा तफरी रही और लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। इस दौरान कोतवाली पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद रहीं। आग बुझाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर मौजूद रही। आग की लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। इस दौरान आसपास की दुकानों को भी खाली करवाया गया।
ये भी पढ़ें- Noida में होगा बड़ा निवेश, 86 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा नया नोएडा; इंडस्ट्री और Education का होगा हब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।