Move to Jagran APP

Noida Fire News: नोएडा के बहलोलपुर में झुग्गियों और यमुना पुल पर कार में लगी आग, कई झुग्गियां जलकर राख

Noida Fire News नोएडा के बहलोलपुर में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के पास यमुना पुल पर एक सीएनजी कार में ब्लास्ट होने से आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियों को लगाना पड़ा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में काबू पाया है।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 13 Nov 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
आग लगने से झुग्गियों में रखा सामान जल गया। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में हनुमान मंदिर के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में बुधवार सुबह आग लग गई। आग लगने कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। अग्निशमन विभाग की टीम ने पांच गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया। आग लगने का कारण कूड़े से लगना सामने आया। वहीं मंगलवार रात को सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के पास यमुना पुल पर एक सीएनजी कार में ब्लास्ट होने से आग लग गई।

एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के पास झोपड़ी में आग लग गई है। फायर स्टेशन से टीम को पांच गाड़ियों के साथ रवाना किया गया। टीम ने मौके पर जाकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।

करीब घंटेभर में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई फंसा। आग एक झुग्गी में लगी थी और वहां से आग पास पड़े कूड़े में भी लग गई। कूड़े में फैली आग को बुझाने में समय लगा।

आसपास फैला रहा धुआं

जानकारों की मानें तो आग झोपड़ी के पास रखे कूड़े से लगी। आग से कई झुग्गियों को नुकसान हुआ। आग लगने के दौरान आसपास धुआं फैल गया था। सूचना मिलने पर थाना व चौकी से भी पुलिस मौके पर पहुंची थी।

झुग्गियों को लेकर खड़े किये सवाल

झुग्गियों में आग लगने की घटना को लेकर लोगों ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। लोगों ने हर साल झुग्गी झोपड़ियों में लगने वाली आग और शहर में जहां तहां बसने को लेकर चिंता भी जताई। इसको लेकर जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए। प्रशासन व प्राधिकरण के लचर रवैये को लेकर सवालिया निशान भी लगाए।

सोसायटी के नौवें तल पर लगी थी आग

इससे पहले, नोएडा के सेक्टर 39 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका सोसायटी के 9वें तल पर स्थित फ्लैट के सामने गैलरी में आग लग गई थी। समय रहते आग को बुझा दिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया था कि कंट्रोल रूम को सोसायटी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर जाकर पाया कि उक्त आग को सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से मेंटीनेंस टीम द्वारा बुझा दिया। हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।