Noida Fire News: नोएडा के बहलोलपुर में झुग्गियों और यमुना पुल पर कार में लगी आग, कई झुग्गियां जलकर राख
Noida Fire News नोएडा के बहलोलपुर में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के पास यमुना पुल पर एक सीएनजी कार में ब्लास्ट होने से आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियों को लगाना पड़ा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में काबू पाया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में हनुमान मंदिर के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में बुधवार सुबह आग लग गई। आग लगने कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। अग्निशमन विभाग की टीम ने पांच गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया। आग लगने का कारण कूड़े से लगना सामने आया। वहीं मंगलवार रात को सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के पास यमुना पुल पर एक सीएनजी कार में ब्लास्ट होने से आग लग गई।
एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के पास झोपड़ी में आग लग गई है। फायर स्टेशन से टीम को पांच गाड़ियों के साथ रवाना किया गया। टीम ने मौके पर जाकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।
करीब घंटेभर में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई फंसा। आग एक झुग्गी में लगी थी और वहां से आग पास पड़े कूड़े में भी लग गई। कूड़े में फैली आग को बुझाने में समय लगा।
आसपास फैला रहा धुआं
जानकारों की मानें तो आग झोपड़ी के पास रखे कूड़े से लगी। आग से कई झुग्गियों को नुकसान हुआ। आग लगने के दौरान आसपास धुआं फैल गया था। सूचना मिलने पर थाना व चौकी से भी पुलिस मौके पर पहुंची थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।