दिल्ली-NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज, नोएडा से गोवा का सफर होगा आसान; मिलेगी सीधी फ्लाइट
एक तरफ गोवा पर्यटन विभाग रिजेनरेटिव पर्यटन का नया मॉडल लांच कर रहा है वहीं दिल्ली एनसीआर के लोगों को गोवा से सीधे जोड़ने के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयासरत है। ये बातें उन्होंने गोवा की आजादी की 62वीं वर्षगांठ के मौके पर गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों के लिए रिजेनरेटिव पर्यटन मॉडल लांच करने के मौके पर कही।
लोकेश चौहान, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी। इसके लिए गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने दो एयरलाइंस कंपनियों के साथ बातचीत की है। उनका कहना है कि दिल्ली एनसीआर का बड़ा तबका गोवा में घूमने के लिए आता है।
एक तरफ गोवा पर्यटन विभाग रिजेनरेटिव पर्यटन का नया मॉडल लांच कर रहा है, वहीं दिल्ली एनसीआर के लोगों को गोवा से सीधे जोड़ने के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयासरत है।
ये बातें उन्होंने गोवा की आजादी की 62वीं वर्षगांठ के मौके पर गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों के लिए रिजेनरेटिव पर्यटन मॉडल लांच करने के मौके पर कही।
Also Read-
- Noida International Airport को लेकर नया अपडेट, ट्रायल कब हो जाएगा शुरू; जानिए कितना हुआ काम
- Noida International Airport का काम जोरों पर, रूस से आएगा ये जरूरी उपकरण
गोवा का नया रोडमैप पेश
1980 के विश्व पर्यटन के प्रसिद्ध मनीला घोषणा पत्र और जी-20 पर्यटन मंत्रियों के कार्य समूह की बैठक के मूल्यों और आकांक्षाओं के साथ खुद को जोड़ते हुए गोवा पर्यटन विभाग ने पर्यटन के लिए गोवा का नया रोडमैप पेश किया। गोवा में पर्यटन का यह बदला मॉडल भारत में पुनर्योजी पर्यटन के लिए नए मॉडल का कार्य करेगा।रोहन खुंटे ने कहा कि एकादश तीर्थ के शुभारंभ के साथ, हम आध्यात्मिकता, स्वदेशीता, सांस्कृतिक और सभ्यतागत राष्ट्रवाद और जागरूक पर्यटन पर जोर देते हुए भारतीय पर्यटन को एक नया रूप दे रहे हैं। यात्रा और तीर्थ यात्रा के माध्यम से भारतीय लोगों ने पूरे सहस्राब्दी में अपने भौगोलिक ज्ञान का विस्तार किया है, खुद को क्षेत्रवाद और संकीर्णतावाद की बाधाओं से मुक्त किया है। हम पर्यावरण, संस्कृति और समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।