Move to Jagran APP

Online Fraud: वेबसाइट से फ्लैट ढूंढना पड़ा भारी, फ्लैट दिलाने के नाम पर 1.25 लाख रुपये की हुई ठगी

कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के एक व्यक्ति को वेबसाइट पर फ्लैट खोजना भारी पड़ गया। एक जालसाज ने झांसे में लेकर करीब 1.25 लाख रुपये ठग लिए। सेक्टर-47 के शिखर नारंग ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि वह 23 मार्च को एक वेबसाइट पर 1 बीएचके का फ्लैट खरीदने के लिए खोज रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति की काल आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Gaurav Sharma Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 26 Mar 2024 08:59 AM (IST)
Hero Image
Online Fraud: वेबसाइट से फ्लैट ढूंढना पड़ा भारी
जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के एक व्यक्ति को वेबसाइट पर फ्लैट खोजना भारी पड़ गया। एक जालसाज ने झांसे में लेकर करीब 1.25 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-47 के शिखर नारंग ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि वह 23 मार्च को एक वेबसाइट पर 1 बीएचके का फ्लैट खरीदने के लिए खोज रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति की काल आई। उसने धोखाधड़ी करके 1,25,498 रुपये कई बार में ट्रांसफर करा लिए। रुपये देने के बाद पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। पीड़ित ने तुरंत 1930 पर काल करके ठगी की शिकायत दर्ज कराई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सुप्रिया श्रीनेत को कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी पड़ी भारी, NCW ने लिया संज्ञान; EC से की कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें- Arunachal Pradesh: कांग्रेस ने पॉलिन निर्वाचन क्षेत्र से बदला उम्मीदवार, तकम पारियो के स्थान पर इन्हें मिला टिकट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।