Noida News: पतंजलि योग पीठ में वजन कम करने के नाम पर ठगी, 60 हजार ठगे
Noida Crime News पतंजिल योगा पीठ में वजन कम कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। वजन कम करने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 07:55 PM (IST)
नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। सेक्टर-23 स्थित कोस्ट गार्ड सोसायटी में रहने वाली में रहने वाली महिला से ठगों ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में वजन कम करने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि बबिता कोस्ट गार्ड सोसायटी में रहती है। पति कोस्ट गार्ड में ड्यूटी करते हैं। बीते दिन वजन कम करने के लिए उन्होंने पतंजलि योग पीठ के नाम पर गूगल पर सर्च किया।
इस पर एक वेबसाइट खुल गई और यहां से उन्हें संपर्क के लिए मोबाइल नंबर मिला। बबिता ने इस नंबर पर बात की तो ठग ने खुद को अधिकारी बताते हुए पतंजलि योग पीठ के बैंक खाते में पैसे जमा कराने के बाद बुकिंग देने की बात कही।
इसके बाद पीड़ित ने ठगों के कहने पर 60 हजार रुपये दिए गए बैंक खाते में डाल दिए। आरोपित ने वाट्सएप से हरिद्वार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन पर्ची की पीडीएफ फाइल भेज दी, लेकिन कुछ दिन बाद ठग ने फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर योग पीठ के अधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद पूरी असलियत सामने आई।
केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 49 हजार ठगे
सेक्टर-29 कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से साइबर ठगों ने मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 49 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस को दी शिकायत में आर्य मुनि ने बताया कि वह महर्षि आश्रम में कार चलाते हैं। मोबाइल पर कुछ दिन पूर्व एक मैसेज आया कि उनके मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट होनी है।अगर वह केवाईसी अपडेट नहीं कराएंगे तो उनका नंबर बंद हो जाएगा। इसके बाद पीड़ित ने मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक टेलीकाम कंपनी का कर्मचारी बताया।
आरोपित ने केवाईसी अपडेट करने के लिए पीड़ित से मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही मुनि ने संबंधित एप को डाउनलोड किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया। ठग ने बैंक खाते से 49824 हजार रुपये निकाल लिए। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।साइबर ठगी से बचाव के तरीकागूगल से मिले कस्टमर केयर नंबर पर फोन करने से पहले पड़ताल जरूर करें। अधिकारिक वेबसाइट पर ही क्लिक करें, अन्यथा गूगल से मिले नंबर फर्जी हो सकते हैं। आनलाइन भुगतान करने से पहले संबंधित को पूरी तरह परख लें। किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक व क्यूआर कोड को क्लिक और स्कैन न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।