Noida News: दस गुना कमाने के चक्कर में गंवाए 5.40 लाख रुपये, युवती को दिया था पार्ट टाइम जॉब का झांसा
पीड़िता को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर प्रीपेड टास्क कराए। साइबर ठगों ने धनराशि विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराई। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। साइबर थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मामला नोएडा के सेक्टर-34 का है।
By Gaurav SharmaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 03:34 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-34 की एक युवती ने पार्ट टाइम जाब में दस गुना धनराशि कमाने के चक्कर में 5.40 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़िता को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर प्रीपेड टास्क कराए। साइबर ठगों ने धनराशि विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराई। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
धवलगिरी अपार्टमेंट की पीड़िता गीतांजलि सिंह ने पुलिस को बताया कि आठ मई 2023 को उनके वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें उन्होंने शुरुआत में पार्ट टाइम जाब के लिए आफर दिया। इसके बाद टेलीग्राम की आइडी देकर ग्रुप में जोड़ लिया। शुरुआत में प्रीपेड टास्क दिया।
टास्क पूरा करने पर दस गुना राशि
50 रुपये जमा करने और टास्क पूरा करने पर दस गुना राशि 500 रुपये प्राप्त हुए। इसके बाद आरोपितों ने धीरे-धीरे करके 5.40 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी आरोपित धनराशि मांग रहे तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।पीड़िता ने तुरंत एनसीआरपी पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।