Move to Jagran APP

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज, जनवरी से होगी गंगाजल की आपूर्ति; अथॉरिटी ने प्लान पर शुरू किया काम

Ganga Water Supply ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिसंबर के आखिर तक गंगाजल पाइपलाइन का काम पूरा हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जनवरी में गंगाजल आपूर्ति की तैयारी कर रहा है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रेनो वेस्ट में पानी आपूर्ति को बेहतर करने के लिए 130 मीटर सड़क के पास मास्टर यूजीआर (अंडर ग्राउंड रिजर्वायर) का काम पूरा हो गया है।

By Arpit Tripathi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:55 AM (IST)
Hero Image
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी आपूर्ति बेहतर होगी। फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिसंबर के आखिर तक गंगाजल पाइप लाइन का काम पूरा हो जाएगा। जनवरी में गंगाजल आपूर्ति की तैयारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रहा है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रेनो वेस्ट में पानी आपूर्ति को बेहतर करने के लिए 130 मीटर सड़क के पास मास्टर यूजीआर (अंडर ग्राउंड रिजर्वायर) का काम पूरा हो गया है।

सेक्टर दो और तीन में यूजीआर का काम शुरू

इसकी क्षमता 262 लाख लीटर की है। इसके अलावा सेक्टर दो और तीन में यूजीआर (अंडर ग्राउंड रिजर्वायर) का काम शुरू हो गया है। इनकी क्षमता 60 लाख लीटर और 30 लाख लीटर है। दो माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। कुल चार यूजीआर बनने हैं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बना मास्टर यूजीआर। फोटो सौ. प्राधिकरण

परियोजना से पूरे शहर में होगी गंगाजल की आपूर्ति

दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के तहत पूरे शहर में गंगाजल की आपूर्ति करनी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंगाजल की निर्बाध आपूर्ति को प्राधिकरण मजबूत नेटवर्क तैयार करा रहा है। सभी जगह पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं।

130 मीटर सड़क पर मास्टर यूजीआर का निर्माण पूरा

यूजीआर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिससे कि पानी स्टोर करने में दिक्कत न हो। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क पर मास्टर यूजीआर का निर्माण पूरा हो चुका है। यहां से अन्य यूजीआर को पानी आपूर्ति की जाएगी। इसकी क्षमता 262 लाख लीटर की है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी तक पहुंच चुका है गंगाजल 

सेक्टर-दो में निर्माणाधीन यूजीआर की क्षमता 60 लाख लीटर और सेक्टर-तीन की क्षमता 30 लाख लीटर की है। दो अन्य यूजीआर का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। दिसंबर के आखिर तक 50 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंतिम प्वाइंट गौर सिटी तक गंगाजल पहुंच गया है। पाइप लाइन की सफाई का काम पूरा होते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

60 लाख व 30 लाख लीटर यूजीआर दो माह में होगा तैयार

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंगाजल की आपूर्ति के लिए 130 मीटर सड़क के पास मास्टर यूजीआर का निर्माण पूरा हो चुका है। 30 लाख व 60 लाख लीटर क्षमता के दो यूजीआर का निर्माण दो महीने में पूरा हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।