Move to Jagran APP

Security in Noida: तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में बांटा गौतमबुद्ध नगर जिला, प्राण प्रतिष्ठा पर सुरक्षा को लेकर फैसला

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जिले में भी जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। इस संबंध में रविवार को हुई बैठक में विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मंदिरों के बाहर विशेष रूप से पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

By Gaurav Sharma Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 22 Jan 2024 12:27 AM (IST)
Hero Image
तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में बांटा गौतमबुद्ध नगर जिला, प्राण प्रतिष्ठा पर सुरक्षा को लेकर फैसला
जागरण संवाददाता, नोएडा। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जिले में भी जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। इस संबंध में रविवार को हुई बैठक में विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मंदिरों के बाहर विशेष रूप से पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा ने बताया कि जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके अलावा 350 अतिरिक्त पुलिसबल और दो कंपनी पीएसी थानों को आवंटित की गई है। उपलब्ध कमांडो को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

150 चार पहिया और 160 दो पहिया वाहनों से शहर की निगरानी की जाएगी। स्नीफर डाग, बम डिस्पोजल टीम के माध्यम से चेकिंग कराई जा रही है। उपलब्ध कमांडो टीम को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 325 यातायात पुलिसकर्मियों की भी इस दौरान तैनाती रहेगी।

पुलिस अधिकारी सुबह नौ बजे से शाम तक शहर का निरीक्षण करते रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे से प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों की निगरानी की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए एक अलग टीम गठित की गई है।

पुलिस कमिश्नर की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इंटरनेट मीडिया पर किसी ने अगर कोई अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रविवार शाम बीडीडीएस टीम, डाग स्कवायड टीम एवं एलआइयू टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्थान व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मेट्रो स्टेशन और जीआइपी माल में चेकिंग की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।