नोएडा में इन मार्गों पर नो पार्किंग, वाहन खड़ा किया तो उठा ले जाएगी पुलिस; जान लें ट्रैफिक एडवायजरी
Noida Traffic Advisory नोएडा में धनतेरस दीपावली और भैयादूज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। अटटा मार्केट इंदिरा मार्केट सेक्टर-18 जीआईपी मॉल गार्डन गलेरिया मॉल डीएलएफ मॉल ब्रहमपुत्र मार्केट लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर होशियारपुर शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर-37 बॉटिनकल गार्डन किसान चौक सूरजपुर जगतफार्म परी चौक कस्बा कासना और दादरी आदि में वाहनों के दबाव को लेकर यातायात व्यवस्था और डायवर्जन की जानकारी दी गई है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Traffic Diversion: गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने धनतेरस, दीपावली और भैयादूज को लेकर डायवर्जन लागू कर दिया है। डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद ने बताया कि शहर के विभिन्न बाजारों जैसे- अटटा मार्केट सेक्टर-27, इंदिरा मार्केट सेक्टर 27, सेक्टर-18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्केट सेक्टर-28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, होशियारपुर, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर-37, बॉटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कस्बा कासना व दादरी आदि में वाहनों के दबाव को लेकर यातायात व्यवस्था व डायवर्जन निम्नानुसार रहेगा।
अटटा मार्केट, इंदिरा मार्केट, सेक्टर-18 मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल (GIP Mall), गार्डन गलेरिया मॉल व आसपास के सभी मार्गो को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा टोह कर कार्रवाई की जाएगी।
- अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा, ऑटो, टैंपो का आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा जो पूर्व से ही लागू है।
- आमजन व वाहन चालक अटटा मार्केट, इंदिरा मार्केट, ब्रहमपुत्र मार्केट, डीएलएफ मॉल (DLF Mall), सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने हेतु अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर स्थित पार्किंग में या इसके अतिरिक्त सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे।
- लॉजिक्स मॉल सिटी करनयेर के आसपास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर ई-चालान की कार्रवाई की जायेगी और वाहन को मार्ग से नहीं हटाए जाने पर क्रेन द्वारा टोह कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
- अटटा मार्केट सेक्टर-27, इंदिरा मार्केट सेक्टर-27, सेक्टर-18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्केट सेक्टर-28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।
असुविधा होने पर करें कॉल
डीसीपी ने बताया कि यातायात संबंधी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की।ये भी पढ़ें- फ्लैट खरीदारों के हक में बड़ा फैसला, अब बिल्डर-बायर एग्रीमेंट को पंजीकृत कराना होगा अनिवार्य
ग्रेटर नोएडा में लिगेसी प्रोजेक्ट पॉलिसी का फ्लैट खरीदारों को मिला फायदा
अमिताभ कांत समिति के सिफारिशों के आधार पर रियल एस्टेट के लिगेसी परियोजनाओं की अड़चनों को हल करने के लिए लाई गई नीति व पैकेज का अब तक 73 बिल्डर परियोजनाओं को लाभ मिला है। उनको पूरा कर खरीदारों को उनका आशियाना देने का रास्ता साफ हुआ है। इन 73 परियोजनाओं में शामिल लगभग 62912 फ्लैटों में से अब तक 30477 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की भरेगी झोली
दरअसल, ग्रेटर नोएडा की कुल 98 बिल्डर परियोजनाएं हैं जो कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर तैयार नीति के दायरे में आती हैं। इनमें से 73 परियोजनाओं के लिए 25 प्रतिशत धनराशि (पूर्ण व आंशिक मिलाकर) जमा कराई गई, जिससे प्राधिकरण को लगभग 547 करोड़ रुपये की बकाया धनराशि प्राप्त हुई है और एक वर्ष में लगभग 1300 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त होने की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।