Move to Jagran APP

NAT परीक्षा में गौतमबुद्ध नगर के छात्रों का दबदबा, हासिल किया पहला स्थान; 49.90% बच्चों के 90 फीसदी अंक

यूपी का शो विंडो कहे जाने वाले जिले गौतमबुद्ध नगर के कक्षा एक से तीन के छात्रों ने निपुण एसेसमेंट परीक्षा ( एनएटी) में पहला स्थान हासिल किया है। 49.90 प्रतिशत छात्र 90 प्रतिशत अंक से अधिक नंबर लाए हैं। जिले के छात्रों ने प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। वहीं दूसरे नंबर पर वाराणसी के छात्रों ने बाजी मारी है।

By Ankur TripathiEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 31 Oct 2023 01:19 PM (IST)
Hero Image
NAT परीक्षा में गौतमबुद्ध नगर के छात्रों का दबदबा, हासिल किया पहला स्थान। (फाइल फोटो)
अंकुर त्रिपाठी,ग्रेटर नोएडा। यूपी का शो विंडो कहे जाने वाले जिले गौतमबुद्ध नगर के कक्षा एक से तीन के छात्रों ने निपुण एसेसमेंट परीक्षा ( एनएटी) में पहला स्थान हासिल किया है। 49.90 प्रतिशत छात्र 90 प्रतिशत अंक से अधिक नंबर लाए हैं। जिले के छात्रों ने प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। वहीं, दूसरे नंबर पर वाराणसी के छात्रों ने बाजी मारी है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार को परिणाम घोषित किया गया है।

जनपद के चारों ब्लाक में संचालित 511 स्कूलों के कक्षा एक से तीन 30 हजार 319 में से 23 हजार 792 छात्रों ने सितंबर में हुई परीक्षा में शामिल हुए थे,जिसमें 11 हजार 873 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है।

वहीं, 4130 छात्रों ने 75 से 90 प्रतिशत अंक पाए है। 3815 छात्रों के अंक 60 से 75 प्रतिशत के बीच में आए है। 83.29 प्रतिशत छात्रों ने 60 से 100 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए है। कक्षा चार से आठ में 57 हजार 297 में से 39 हजार 708 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इस कैटेगरी में 75.28 प्रतिशत छात्रों ने 60 से 100 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए है।

भाषा और गणित की हुई थी परीक्षा

परिषदीय स्कूलों के छात्रों की निपुण एसेसमेंट परीक्षा (एनईटी) ओएमआर शीट पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में छात्रों का आंकलन भाषा और गणित के माध्यम से किया गया था।

परीक्षा में 83 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। प्रदेश में सबसे पहले जिले का बिसरख ब्लाक निपुण बन चुका है। शासन की ओर छात्रों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: AAP नेता राघव चड्ढा ने किया फोन हैक करने का दावा, आईफोन की ओर से आया सिक्योरिटी अलर्ट

शेष तीन ब्लाक निपुण बनने की ओर

जिले के चारों ब्लाक में 511 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे है,जिसमें बिसरख ब्लाक को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से निपुण घोषित किया जा चुका है। बचे दादरी,जेवर और दनकौैर ब्लाक निपुण बनने की ओर है। निपुण ब्लाक होने के कारण ही जनपद प्रदेश में अव्वल आया है।

डायट प्राचार्य, राज सिंह यादव ने बताया कि पहले से ही उम्मीद थी कि जनपद के छात्र प्रदेश में पहले पायदान पर आएंगे। शिक्षकों और डायट मेंटर की कड़ी मेहनत से यह सफलता जिले को हासिल हुई है। कक्षा चार से आठ के छात्र पर अब विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी, ऐश्वर्या लक्ष्मी ने कहा- हर ब्लॉक पर तैनात एआरपी,एसआरजी, डायट मेंटर और शिक्षकों ने साबित कर दिया कि कोई भी कार्य एकजुट होकर किया जाए तो सफलता हाथ जरूर लगती है। इस सफलता में विभाग की पूरी टीम का विशेष योगदान है। आगे भी ऐसे ही मेहनत की जाएगी।

यह भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण में फर्जी FDR लगाकर ठेका लेने वालों की अब खैर नहीं, RBI के पोर्टल से जुड़ेगा अथॉरिटी का पोर्टल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।