Lok Sabha Election 2024: ब्लू प्रिंट हैंड मशीन ने दूर की पर्ची की दुविधा, मतदान केन्द्र पर चुटकियों में मिली स्लिप
GautamBuddha Nagar lok Sabha Election 2024 दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। यूपी के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में भी वोटिंग कराई जा रही है। इस दौरान कई मतदाता अपनी वोटिंग स्लिप लाना भूल गए। ऐसे में ब्लू प्रिंट हैंड मशीन उनके लिए सहायक बनी जहां चुटकियों में ही उन्हें मतदान केन्द्र पर पर्ची मिल गई ।
मुनीश, नोएडा। GautamBuddha Nagar lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के तहत देशभर में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसके तहत उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर सीट पर भी मतदान कराया जा रहा है। नोएडा में मतदान केन्द्रों पर काफी मतदाता बिना पर्ची के पहुंचे। ऐसे में मतदान करने में दिक्कत हुई तो ब्लू प्रिंट हैंड मशीन सहायक बनी।
इस मशीन की मदद से पलक झपकते ही मतदाताओं को पर्ची मिल गयी। इसके बाद मतदाताओं ने केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया। मशीन का जिम्मा संभाले मनाली पचौरी ने बताया कि इपिक कार्ड, इपिक नंबर और मोबाइल नंबर आदि की मदद से पर्ची को निकाला जा रहा है।
केंद्र पर पहुंचे तो आई याद
काफी लोगों की पर्ची सोसायटी में गार्ड आदि को दी गईं थीं। पर्ची देने का सिलसिला चलता रहा। लेकिन फिर भी लोगों को पर्ची नहीं मिल पाईं। मतदान केंद्र के बाहर तैनात कार्यकर्ता पर्ची देने में जुटे रहे।ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: गौतमबुद्ध नगर में सुबह 9 बजे तक हुई 12.08% वोटिंग, दनकौर में मतदान करने आए युवक को पड़ा दौरा
नंबर बताओ पर्ची लो
मतदान केंद्रों के बाहर कार्यकर्ता लोगों से मतदान की जानकारी लेते रहे। मतदान करने के लिए प्रेरित भी करते रहे। मतदान नहीं करने पर भों तरेरी और हंसमुख अंदाज में मतदान करने का आग्रह किया। पर्ची नहीं होने का बहाना बनाने पर इपिक व मोबाइल नंबर की जानकारी देने पर झट से पर्ची दे दी। सभी से मतदान कराना जारी रखा। वहीं बीच-बीच मे 90 प्रतिशत मतदान कराने का ध्येय वाक्य भी गूंजता रहा।ये भी पढ़ें- GautamBuddha Nagar lok Sabha Election Voting: मतदाताओं के लिए बना दिया मोबाइल 'रिज़र्व बैंक', ये है पूरी व्यवस्था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।