गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी रैपिड ट्रेन, कौन-कौन स्टेशन होंगे... कब शुरू होगा संचालन; जानें एक-एक बात
Rapid Train कॉरिडोर पर नमो भारत रेल और मेट्रो दोनों का संचालन होगा। नमो भारत रेल 120 किमी प्रतिघंटा से 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। 2031 तक कॉरिडोर पर नमो भारत रेल का परिचालन शुरू होगा। इसके जरिये आईजीआई एयरपोर्ट से सराय काले खां गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट कॉरिडोर पर कुल 25 स्टेशन होंगे।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नमो भारत रेल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) चार अप्रैल तक तैयार हो जाएगी। गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 72.26 किमी लंबे रूट पर कुल 25 स्टेशन होंगे। नमो भारत रेल और मेट्रो एक ही कॉरिडोर में चलेंगी।
सीमित स्टेशन पर रुकेगी नमो भारत ट्रेन
आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रा समय कम करने के लिए नमो भारत रेल सीमित स्टेशन पर रुकेगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) नमो भारत रेल व मेट्रो का परिचालन करेगी। नमो भारत रेल एयरपोर्ट व मेट्रो शहर की सार्वजनिक परिवहन की जरूरत को पूरा करेगी।
एनसीआरटीसी ने बृहस्पतिवार को परियोजना का यमुना प्राधिकरण में प्रस्तुतिकरण करते हुए चार अप्रैल तक डीपीआर सौंपने का दावा किया। 2031 तक कॉरिडोर पर नमो भारत रेल का परिचालन शुरू होगा। इसके जरिये आईजीआई एयरपोर्ट से सराय काले खां, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक बनेगा कॉरिडोर
आईजीआई एरयपोर्ट को नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए नमो भारत रेल परियोजना पर काम हो रहा है। एनसीआरटीसी से इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत रेल कॉरिडोर (Rapid Train) तैयार होगा। पहले इस कॉरिडोर को दो चरण में तैयार करने की योजना थी, लेकिन अब गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक एक ही चरण में काम पूरा होगा।
कॉरिडोर पर नमो भारत रेल और मेट्रो दोनों का संचालन होगा। नमो भारत रेल 120 किमी प्रतिघंटा से 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी 45 से 50 मिनट में पूरा करेगी। नमो भारत रेल केवल 11 स्टेशन पर ही रुकेगी।
एक्सप्रेस सेवा के लिए लूप लाइन बनाई जाएगी। मेट्रो सभी 25 स्टेशन पर रुकते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। भविष्य में इनकी जरूरत को देखते हुए 38 स्टेशन तक विस्तार किया जाएगा। प्रस्तुतिकरण के दौरान मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ समीर शर्मा, मुख्य परियोजना प्रबंधक विजय गर्ग, मुख्य वास्तुकार रितु कपिला, टाउन प्लानर अभिनव कुमार एवं राजकुमार उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मेट्रो में तीन, नमो भारत में नौ कोच
कॉरिडोर पर चलने वाली मेट्रो में तीन कोच होंगे, जबकि नमो भारत रेल में आठ से नौ कोच होंगे। यात्रियों की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या कम या ज्यादा हो सकती है।रूट पर होंगे कुल 25 स्टेशन
मेट्रो सेवा सभी 25 स्टेशन के लिए उपलब्ध होगी। सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद दक्षिण, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16सी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट चार मूर्ति चौक, ईकोटेक 12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा 10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12, नालेज पार्क पांच, पुलिस लाइन सूरजपुर, सुरजपुर, मलकपुर, ईकोटेक दो, नालेज पार्क तीन, गामा एक, परीचौक, ओमेगा दो, फाई तीन, ईकोटेक 1 ई, ईकोटेक छह, दनकौर, यमुना प्राधिकरण सेक्टर 18, फिल्म सिटी सेक्टर 21, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टनमो भारत रेल स्टेशन
गाजियाबाद दक्षिण, चार मूर्ति चौक, ग्रेटर नोएडा सेक्टर दो, नालेज पार्क पांच, सूरजपुर, परीचौक, ईकोटेक छह, दनकौर, यमुना प्राधिकरण सेक्टर 18, फिल्म सिटी सेक्टर 21, नाेएडा एयरपोर्ट ।एनसीआरटीसी में एलाइनमेंट व स्टेशन प्लानिंग का काम 80 प्रतिशत पूरा कर लिया है। इसके अतिरिक्त वायु, पानी, ध्वनि, परिस्थितिकी व मृदा से संंबंधित सर्वे का काम भी तकरीबन साठ प्रतिशत पूरा हो चुका है। डिपो, ऑपरेशन प्लान, सिग्नलिंग एवं टेलिकम्युनिकेशन आदि की प्लानिंग का काम चल रहा है।परीचौक व चारमूर्ति चौक पर जुड़ेगी एक्वा लाइन
नमो भारत कॉरिडोर चार मूर्ति चौक व परीचौक पर एक्वा मेट्रो से जुड़ेगी। चार मूर्ति से 130 मीटर रोड के समानांतर नालेज पार्क पांच तक कॉरिडोर बनेगा। वहां से पुलिस लाइन होते हुए सूरजपुर कासना रोड पर कॉरिडोर जाएगा। यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड होगा। कॉरिडोर की निर्माण लागत तकरीबन 250 करोड़ रुपये प्रति किमी होने का अनुमान है।यह भी पढ़ें- पिछले साल एक्जाम में हुआ था फेल, जब दोबारा बिगड़ा अंग्रेजी का पेपर तो छात्र ने उठाया खौफनाक कदम Noida Crime: मां-बेटी की फोटो को एडिट कर फेसबुक पर किया वायरल, जिंदगी तबाह करने की धमकी दे रहा आरोपीआईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नमो भारत रेल कॉरिडोर की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस में नमो भारत रेल व मेट्रो दोनों का परिचालन होगा। हेरिटेज सिटी परियोजना को देखते हुए नमो भारत रेल परियोजना मथुरा तक विस्तारित करने की पत्र शासन को भेजा जाएगा। -डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण