आज नोएडा आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; दफ्तर निकलने से पहले देखें रूट
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रही हैं। इसको देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दफ्तर जाने वाले लोगों को घर से निकलने से पहले रूट का पता होना जरूरी है। अन्यथा वे घंटों जाम में फंस सकते हैं।
जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Traffic Advisory: प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ( Anandiben Patel in noida) आज, ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रही हैं। जिसको देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी (noida traffic advisory) जारी की गई है।
जो सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच जारी रहेगा। ऐसे में दफ्तर जाने वाले लोगों के लिए घर से निकलने से पहले उन्हें रूट का पाटा होना जरूरी है। नहीं आप या तो घंटों जाम में फंसेंगे या फिर रास्ता लंबा हो सकता है।
इन रास्तों का कर सकते हैं उपयोग
गौतम बु़द्ध यूनिवर्सिटी से चूहडंपुर, आईएफएस विला, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर, नासा गोलचक्कर से शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा तक व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक, जीरो प्वाइट (आगरा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर उतरने वाला कट) हरनंदी कट, सेक्टर-152, 132, सेक्टर 128।इसके अलावा इन मार्गों को भी करें इस्तेमाल
सेक्टर 126, सेक्टर 125 कट, चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाईओवर, गन्दा नाला तिराहा, दलित प्रेरणा स्थल यू-टर्न, जीआईपी से दलित प्रेरणा स्थल की ओर उतरने वाला लूप, रजनीगंधा से डीएनडी टोल की ओर जाने वाले मार्ग के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।