Move to Jagran APP

नैनीताल घूमने जा रहा ग्रेटर नोएडा का परिवार हादसे का शिकार, बच्चे की मौत; कई लोग हुए घायल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सादुल्लापुर गांव से नैनीताल घूमने के लिए घर से निकला एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

By Ajab Singh Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 22 Jun 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
नैनीताल घूमने जा रहा ग्रेटर नोएडा का परिवार हादसे का शिकार
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सादुल्लापुर गांव से नैनीताल घूमने के लिए घर से निकला एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं पीड़ित स्वजन ने बच्चे के शव का अंतिम संस्कार गांव आकर किया।

काम में सवार थे ये लोग

सादुल्लापुर गांव निवासी दीपक उर्फ दीपू शर्मा पत्नी मीनाक्षी और दो जुड़वा बच्चों आयांश व वीयांश के साथ शुक्रवार सुबह नैनीताल घूमने के लिए निकला था। कार में दीपक का साला अंकित और उसकी पत्नी अर्चिता भी सवार थी। कार को ड्राइवर चला रहा था।

टीएमयू के पास हुआ हादसा

मुरादाबाद स्थित तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के समीप कार आगे चल रही गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर ट्राली में घुस गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों को दिल्ली किया रेफर

उपचार के दौरान चिकित्सकों ने नौ वर्षीय आयांश को मृत घोषित कर दिया। घायलों के स्वजन को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर पीड़ित स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं, चिकित्सकों ने सभी घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। मीनाक्षी, वीयांश, अंकित और अर्चिता का दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, दीपक शर्मा का ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दिल्ली पुलिस में एसआई है मीनाक्षी

दीपक शर्मा दिल्ली में एक प्राइवेट संस्थान में कार्यरत हैं। जबकि उनकी पत्नी मीनाक्षी दिल्ली पुलिस में एसआइ के पद पर कार्यरत है। पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है। गांव में दीपक के पिता सुनील शर्मा व परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। दर्दनाक हादसे की खबर के बाद गांव में मातम पसर गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।