4000 जवान संभालेंगे मोटी जीपी की सुरक्षा का जिम्मा, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दर्शक रेस का उठाएंगे लुत्फ
मोटोजीपी भारत की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। कुल चार हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। विदेशी दर्शकों को कोई असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से 500 पुलसिकर्मियों की टीम मोटोजीपी में लिए लगाई गई है जो कि द्विभाषीय होगी। उन पुलिसकर्मियों को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा का ज्ञान होगा।
By Praveen SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 21 Sep 2023 11:40 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। मोटोजीपी भारत की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। कुल चार हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। जिसमें 2200 पुलिसकर्मी, करीब एक हजार पीएसी व आठ सौ यातायात पुलिसकर्मी शामिल है।
पार्किंग के आस-पास होगा पहरा
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में शुक्रवार से होने वाले आयोजन के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक में तय किया गया है कि पार्किंग के आस-पास भी पुलिस का पहरा रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। विदेशी दर्शकों को कोई असुविधा न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- 11 साल में पहली बार बंद रहेगा यमुना एक्सप्रेस-वे, तीन दिन आगरा से नोएडा तक वाहनों की आवाजाही पर रोक
500 द्विभाषीय पुलिसकर्मी भी लगाए गए
कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से 500 पुलिसकर्मियों की टीम मोटोजीपी के लिए लगाई गई है जो कि द्विभाषीय होगी। उन पुलिसकर्मियों को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा का ज्ञान होगा। यह पुलिसकर्मी विदेशी दर्शकों से सीधे संपर्क में रहेंगे। टीम में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। विशेष टीम बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली रेस के दौरान वीआइपी स्टैंड व उसके आस-पास तैनात रहेगी।ये भी पढ़ें- पांच दिनों तक गौतमबुद्धनगर में भारी वाहनों के एंट्री पर बैन, ट्रेड शो व Moto GP के चलते ट्रैफिक रूट में बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। हर पुलिसकर्मी को उसकी भूमिका के संबंध में विस्तार से बताए दिया गया है। आयोजन के दौरान पुलिस चुस्त नजर आएगी। -साद मियां खां, डीसीपी ग्रेटर नोएडा