जो आंख ठीक थी कर डाली उसी की सर्जरी, 7 साल के मासूम पर भारी पड़ी डॉक्टरों की लापरवाही
Noida News ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। जहां पर सात साल के बच्चे की बाईं आंख की जगह पर दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया। डॉक्टर की लापरवाही पर भारी बवाल हुआ। सर्जरी के लिए 45000 रुपये जमा कराए थे। पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की मांग की है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में रहने वाले सात साल के युधिष्ठिर नागर की बाईं आंख से पानी आने पर अस्पताल में उसकी दाईं आंख का आपरेशन करने का मामला सामने आया है।
पिता ने ग्रेटर नोएडा के गामा प्रथम स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत की है।
पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर दी जानकारी
शिकायतकर्ता नितिन भाटी का कहना है कि एक सप्ताह पहले बेटे युधिष्ठिर की बाईं आंख से पानी आने लगा था। उन्होंने इलाज के लिए आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल के डॉक्टर से बेटे का चेकअप कराया था, जिसमें उन्हें बाईं आंख के अंदर प्लास्टिक नुमा धातु के होने की जानकारी दी गई थी।फाइल फोटो
दवाइयों से भी आराम नहीं लगने पर वह 11 नवंबर को बेटे को डॉक्टर के पास ले गए। अगले दिन उनसे आंख का ऑपरेशन करने के लिए 45000 रुपए जमा कराए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।