Noida: 'मुझसे बात किया करो... वरना सबको मार दूंगा, अनिल दुजाना गैंग का आदमी बताकर महिला को दी धमकी
दादरी के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पति की अनुपस्थिति में घर में घुसकर पत्नी के साथ गाली-गलोच व अभद्रता की। विरोध करने पर पत्नी को धमकी दी कि मेरे साथ बातचीत किया कर अन्यथा तेरे बच्चों व पति को जान से मार दूंगा। मैं अनिल दुजाना गैंग का सदस्य हूं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
By Edited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 18 Jul 2023 06:06 PM (IST)
दादरी, संवाद सहयोगी। कोतवाली जारचा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पति की अनुपस्थिति में घर में घुसकर पत्नी के साथ गाली-गलोच व अभद्रता की। विरोध करने पर पत्नी को धमकी दी कि मेरे साथ बातचीत किया कर अन्यथा तेरे बच्चों व पति को जान से मार दूंगा। मैं अनिल दुजाना गैंग का सदस्य हूं।
घर में अकेला पाकर महिला से की अभद्रता
पीड़ित पति ने व्यक्ति को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।पुलिस के अनुसार जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। रविवार को वह घर पर नहीं था। पत्नी व बच्चे घर पर अकेले थे, तभी पड़ोसी गांव का एक युवक घर में घुस आया व पत्नी के साथ गाली-गलोच कर अभद्रता करने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो धमकी दी।
पुलिस से धक्कामुक्की के आरोप में रिपोर्ट दर्ज
वहीं, बादलपुर के शादीपुर छिडौली गांव में सौहार्द बिगाड़ने से रोकने पर कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के आरोप में पुलिस ने 11 को नामित व कुछ अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि विवादित जमीन पर एक समुदाय के कुछ लोग धार्मिक पूजा स्थल बनाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सौहार्द बिगाड़ने वालों को रोकने की कोशिश की थी।गौरतलब है कि शादीपुर छिडौली गांव में एक समुदाय के लोग सरकारी जमीन पर अवैध शिक्षण संस्थान व दूसरे समुदाय के लोग सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे। दादरी एसडीएम से शिकायत करने पर अवैध निर्माण पर रोक लगा दी गई व मदरसा तोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
आरोप है कि शिवरात्रि के दिन कुछ लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए व विवादित स्थल को पूजा स्थल मानकर जलाभिषेक करने का प्रयास करने लगे। गांव में पहले से तैनात पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक ही समुदाय के 11 लोगों को नामित व कुछ अज्ञात के विरुद्ध सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की है।रिपोर्ट के बारे में पता चलते ही गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदाय के पांच-पांच लोगों की टीम का गठन किया था, जिससे सौहार्द बना रहे। आरोप है उसके बाद भी पुलिस ने एक समुदाय के लोगों विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी बादलपुर ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी नहीं है, उच्च अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।