ग्रेटर नोएडा के तुस्याना में प्राधिकरण ने हटाया अतिक्रमण, विरोध होने पर लौटी टीम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से बुधवार को तुस्याना गांव में अधिसूचित जमीन पर हुए अतिक्रमण कोे हटाने के लिए कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम अपने साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंची। यहां 1400 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया हुआ था। हालांकि विरोध होने पर टीम लौट गई। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण करने वालों ने खुद कार्रवाई की है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से बुधवार को तुस्याना गांव में अधिसूचित जमीन पर हुए अतिक्रमण कोे हटाने के लिए कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम अपने साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंची। यहां 1400 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया हुआ था। हालांकि विरोध होने पर टीम लौट गई।
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक सीईओ के निर्देश के तहत प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।
खसरा संख्या 539 पर की गई कार्रवाई
इसी कड़ी में तुस्याना गांव के खसरा संख्या 539 पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। भू लेख विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि तुस्याना गांव में खसरा संख्या 539 (कुल क्षेत्रफल 1390 वर्ग मीटर) की भूमि प्राधिकरण की पूर्ण अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि है।इस पर निर्माणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। महाप्रबंधक परियोजना के निर्देशों पर पुलिस बल के सहयोग से परियोजना विभाग व भू लेख विभाग द्वारा उक्त खसरे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान भू लेख विभाग द्वारा खसरा चिह्नित करने के बाद लगभग 600 वर्गमीटर जमीन पर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग पहुंच गए और विरोध करने लगे।
ऐसे में टीम के कार्रवाई अधूरी छोड़ कर जाना पड़ा। उधर तुगलपुर में भी अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई। हालांकि प्राधिकरण का कहना है कि तुगलुपुर में हुई कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा नहीं की गई है। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण करने वालों ने खुद कार्रवाई की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।