Move to Jagran APP

Greater Noida: बोर्ड परीक्षा देकर लौटे 12वीं के छात्र ने 22वीं मंजिल से कूदकर कर ली आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड सोसायटी में रहने वाले 12वीं के छात्र अदवित ने अंग्रेजी का पेपर खराब होने पर 22वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में फेल हो गया था। वह दूसरी बार परीक्षा दे रहा था। पेपर खराब होने पर वह तनाव में चला गया और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

By Praveen Singh Edited By: Pooja Tripathi Updated: Thu, 22 Feb 2024 07:44 PM (IST)
Hero Image
22वीं मंजिल से कूदा 12वीं का छात्र
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड सोसायटी में रहने वाले 12वीं के छात्र अदवित ने अंग्रेजी का पेपर खराब होने पर 22वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में फेल हो गया था।

वह दूसरी बार परीक्षा दे रहा था। पेपर खराब होने पर वह तनाव में चला गया और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बिसरख कोतवाली पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से छात्र के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस पहुंची तो जमा थी भीड़

बृहस्पतिवार शाम साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि सोसायटी के टावर नंबर चार की छत से कूदकर छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

छात्र के माता-पिता मौके पर पुलिस को मौजूद मिले। उनसे बात की गई तो पता चला कि छात्र अदवित मिश्रा अपने परिवार के साथ सोसायटी में रहता था। 19 वर्षीय अदवित 12वीं कक्षा का छात्र था।

बृहस्पतिवार को उसकी बोर्ड की परीक्षा थी। अंग्रेजी का पेपर उसका खराब हो गया था इस वजह से वह घर आने के बाद सोसायटी की छत पर जाकर बैठ गया। करीब बीस मिनट तक छत पर अकेला बैठने के बाद छात्र ने 22वीं मंजिला से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

नहीं हुआ एहसास

अदवित के इस कदम का घरवालों का आभास ही नहीं था। स्वजन रोकर कह रहे थे कि पता होगा कि वह ऐसा करेगा तो उसको अकेला ही न छोड़ते। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अदवित सोसायटी की छत पर बैठकर करीब बीस मिनट तक सोच विचार करता रहा, इसके बाद उसने आत्महत्या की।

इकलौता बेटा था अदवित

अदवित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन है। इकलौते बेटे की मौत ने माता-पिता को झकझोंर कर रख दिया है।

प्रथम दृष्टया जांच के दौरान पता चला है कि छात्र का अंग्रेजी का पेपर ठीक नहीं हुआ था। छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहा था। स्वजन ने पूछताछ में बताया है कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव में रहता था।-अरविंद कुमार, बिसरख कोतवाली प्रभारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।