बालकनी में रखे गमलों में युवक ने बोए थे विदेशी बीज, ऑनलाइन माल बेच हुआ मालामाल... पुलिस पहुंची तो खुल गया 'खेल'
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने फ्लैट में विदेशी बीजों से गांजा उगाया और उसे डार्क वेब के जरिए बेचकर मोटी कमाई की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मेरठ निवासी राहुल चौधरी के रूप में हुई है। उसने अपने फ्लैट में पूरा सेटअप तैयार कर रखा था जिसमें धूप के लिए भी खास व्यवस्था थी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथ पनोरमा सोसायटी के फ्लैट में एक शख्स विदेशी बीज मंगाकर पौधे उगा रहा था।
उसी पौधे को बेचकर वह मालामाल हो गया। लेकिन उसे यह सब ज्यादा दिन तक रास नहीं आया। पुलिस को जब उसके इस पूरे धंधे का पता चला तो वह सीधे सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी की पहचान मेरठ निवासी राहुल चौधरी के नाम से हुई है।
साधारण नहीं इस पौधे की कर रहा था खेती
दरअसल वह ऐसे-वैसे नहीं गांजा के पौधों की अपने फ्लैट के अंदर ही खेती कर रहा था। इसके लिए उसने अपने फ्लैट के अंदर ही पूरा सेटअप बना रखा था।बीटा-2 के पनोरमा सोसायटी में गांजा का पौधा उगाने का आरोपित गिरफ्तार हुआ है। उसने विदेश से गांजा के बीज मंगाए थे।
फ्लैट के अंदर ही गमले में उगा रहा था पौधे
बीज को गमलों में बोकर पौधे तैयार किए थे। पुलिस के अनुसार एक पौधा तैयार होने में 110 दिन लगते हैं। वह गांजा तैयारकर डार्क वेबसाइट के माध्यम से बेचता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।