Move to Jagran APP

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने घर में घुसकर बेरहमी से की युवती की हत्या, ईंट से चेहरा कुचला

कोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हबीबपुर गांव में घर में घुसकर बदमाशों ने युवती की हत्या कर दी। ईंट से चेहरा कुचलकर व सिर पर वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाश उसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले गए। फोरेंसिक टीम की जांच में दो अलग-अलग कमरो में खून के निशान मिले है। युवती की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 01 Oct 2023 06:52 PM (IST)
Hero Image
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने घर में घुसकर बेरहमी से की युवती की हत्या।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हबीबपुर गांव में घर में घुसकर बदमाशों ने युवती की हत्या कर दी। ईंट से चेहरा कुचलकर व सिर पर वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

मौत से पहले युवती ने संघर्ष किया। बदमाश उस पर अत्याचार करते हुए एक कमरे से दूसरे कमरे में ले गए। फोरेंसिक टीम की जांच में दो अलग-अलग कमरो में खून के निशान मिले है। युवती की माता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हबीबपुर गांव में पिंकी अपने परिवार के साथ रहती थी। शनिवार रात वह कमरे में सोई। देर रात बदमाशों ने पिंकी के सिर व चेहरे पर ईंट से वार किया। युवती की हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि किसी करीबी ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पिंकी के पिता की भी एक साल पहले संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।

सीसीटीवी कैमरा है खराब

पुलिस की तरफ से चलाए गए आपरेशन दृष्टि की उस वक्त पोल खुल गई जब घटनास्थल पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब मिला। आपरेशन दृष्टि के तहत स्पष्ट निर्देश था कि हर गली व सड़क को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। यदि सीसीटीवी कैमरा सही होता तो कातिल की तुरंत पहचान हो जाती।

यह भी पढ़ें: पान, गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान! ग्रेटर नोएडा की इन चार सोसायटियों में थूकने पर लगेगा जुर्माना

रुपयों को लेकर विवाद

सूत्रों ने दावा किया है कि पिंकी के परिवार में रुपयों को लेकर विवाद चल रहा है। किराएदारी की रकम के अलावा कुछ अन्य रकम को लेकर भी रिश्तेदारों में आपस में विवाद है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।

दवाई खाकर सोई थी मां

पिंकी की माता दवाई खाकर सोई थी। इस वजह से घर में हत्या होने की जानकारी उनको नहीं हुई। आशंका व्यक्त की गई है कि आरोपित को घर के भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी। इसी वजह से उसने हत्या करने के लिए रात का समय चुना जब उसकी माता भरपूर नींद में हो।

तीन टीमें लगाई गई

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। घटना के पर्दाफाश में तीन टीमें लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Noida News: क्रेटा गाड़ी की टक्कर से तीन गोवंशियों की मौत, दो घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।