Greater Noida Crime: हथियार लहराते हुए हुक्का पीने के वायरल वीडियो में पुलिस का एक्शन, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में हाथ में हथियार लेकर हुक्का पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
By Manesh TiwariEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 31 Jan 2023 07:05 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। इंटरनेट मीडिया पर युवकों के द्वारा हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा व एक पिस्टल बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
हाथ के साथ युवकों का वीडियो वायरल
इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा था। वीडियों में पांच-छह युवक बैठकर हुक्का पी रहे थे। दो युवकों के पास हथियार था। एक के पास लंबी नाल का तमंचा व दूसरे के पिस्टल थी। पिस्टल लिए हुए युवक लगातार हथियार को लहरा रहा था।
वीडियो में दिख रहा है कि तमंचा वाला युवक कुछ देर बाद उठता है और अपने साथ बैठे युवक के सीने पर तमंचा तान देता था। वीडियो पर लोगों के द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही थी। जांच के बाद पुलिस ने पाया कि वीडियो सूरजपुर क्षेत्र का है।
दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया
वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुबारिकपुर गांव निवासी कपिल व शानू को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि दोनों हथियार अवैध थे। गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीते दिनों हाइवे पर स्कार्पियो लहराते और स्कूटी पर लटककर स्टंट करते युवकों का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था। रविवार को डा.अजय वर्मा सहित कई अन्य यूजर ने कमिश्नरेट और यूपी पुलिस सहित विभाग के अधिकारियों को ट्विटर पर टैग करते हुए एक वीडियो साझा किया था और कार्रवाई करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- Noida City Bus: ग्रेटर नोएडा में फिर से दौड़ेंगी सिटी बसें, मेट्रो से कनेक्ट हो जाएंगे ग्रामीण क्षेत्र
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइक की चाहत में युवा खतरनाक वीडियो बनाते हैं,जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाते हैं। स्टंट करते युवकों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाती है।यह भी पढ़ें- डायनासोर की आवाज के साथ सुनाई देगी शेर की दहाड, नोएडा में कबाड़ के लोहे से बनेगा चिड़ियाघर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।