ग्रेटर नोएडा के पार्क में टहल रहे थे बुजुर्ग, अचानक से आ गया ऊंट और काट लिए कान-हाथ
कुत्ते गाय सांड भेड़-बकरी बंदर द्वारा इंसानों पर हमले की खबर तो आपने अक्सर ही सुनी होगी। कई बार जानवरों के हमले से और कई बार उन्हें बचाने के चक्कर में लोगों की जान तक चली जाती है। लेकिन ग्रेटर नोएडा से जो मामला सामने आया है उसमें वह अपनी तरह का अजीब मामला है। ग्रेटर नोएडा में एक ऊंट के हमले से शख्स घायल हो गया।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभी तक सोसायटी के लोग कुत्तों के आतंक से परेशान थे। कुत्ते आए दिन लोगों को निशाना बना रहे थे, लेकिन अब अन्य जानवर भी निवासियों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं।
ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी के पास का है, जो बेहद चौंकाने वाला भी है। यहां साेसायटी के बाहर मार्निंग वाक पर निकले एक निवासी को चलते ऊंट ने निशाना बना अचानक हमला कर दिया।
ऊंट के हमले में सोसायटी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग कमल दत्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास एकत्र लोगों ने उन्हें किसी तरह ऊंट के चंगुल से मुक्त कराया।
ऊंट ने जबड़े से लहूलुहान किया कान और हाथ
ऊंट ने अपने जबड़े से पीड़ित के कान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में पीड़ित के परिवार ने उन्हें नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।सोसायटी के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग के कान व हाथ में टांके आए हैं। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में डर का माहौल है।निवासियों का कहना है कि पहले आवारा कुत्तों व गोवंशियों से ही ग्रेनो वेस्ट के निवासी परेशान थे, लेकिन अब अन्य जानवर भी परेशानी का सबब बनने लगे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।