Move to Jagran APP

Noida News: मंदिर निर्माण की मांग को लेकर भड़के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस सोसायटी के लोग

सोसायटी के लोग नारेबाजी करते हुए मंदिर निर्माण स्थल पर ही धरना देकर बैठ गए। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले छह साल से सोसायटी परिसर में मंदिर का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

By Ajab SinghEdited By: Prateek KumarUpdated: Sat, 26 Nov 2022 04:17 PM (IST)
Hero Image
मौके पर पहुंची पुलिस ने रूकवाया निर्माण काम।
ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस एक सोसायटी में मंदिर के निर्माण को लेकर बिल्डर व सोसायटी के लोग आमने-सामने आ गए हैं। लोग सोसायटी परिसर में मंदिर का निर्माण कराना चाहते हैं। इसको लेकर शनिवार को सोसायटी परिसर में पूजा-अर्चना की गई, लेकिन रखरखाव प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आकर निर्माण कार्य को बंद करा दिया। इससे सोसायटी के लोग आक्रोशित हो उठे।

नारेबाजी करते हुए धरना देने बैठे लोग 

सोसायटी के लोग नारेबाजी करते हुए मंदिर निर्माण स्थल पर ही धरना देकर बैठ गए। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले छह साल से सोसायटी परिसर में मंदिर का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

लोगों ने स्वयं मंदिर निर्माण कराने का लिया निर्णय 

सोसायटी के विनोद कुमार ने बताया कि आसपास मंदिर न होने की वजह से सोसायटी के लोगों को ईकोविलेज दो स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जाना पड़ता है। बिल्डर से मंदिर निर्माण की मांग की गई, लेकिन बिल्डर ने मना कर दिया। चंदा एकत्र कर सोसायटी के लोगों ने स्वयं मंदिर का निर्माण कार्य कराए जाने का निर्णय लिया। सोसायटी के विनय व आदेश ने बताया कि शनिवार सुबह को मंदिर निर्माण को पूजा अर्चना शुरू हुई तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर का निर्माण कार्य कराने वालों के नाम पूछे जिसके बाद सोसायटी के लोग भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मंदिर का निर्माण कार्य रूकवा दिया है। वहीं, सोसायटी के लोग धरना देकर बैठ गए हैं।

लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव

पुलिस प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे सोसायटी के एओए अध्यक्ष विकास कुमार को अपने साथ चौकी ले आई। इससे सोसायटी के लोग भड़क उठे। सोसायटी की महिला व पुरुषों ने चेरी काउंटी पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव किया। खबर लिखे जाने तक सोसायटी के लोगों का प्रदर्शन जारी रहा।

Shraddha Murder Case : ढाई घंटे तक चला आफताब का पालीग्राफ टेस्ट, हिमाचल प्रदेश से पुलिस को मिले सुराग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।